शराब के पीछे दोस्त ने ली दोस्त की जान, हत्या के बाद जेब से पैसे निकाल पी शराब

Delhi Crime News: दिल्ली के आनंद विहार इलाके में शराब के लिए 400 रुपये को लेकर हुई बहस के बाद एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने ईंट से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने खुद को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन पुलिस ने 150 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोस्त की जेब से 400 रुपये चुराए और शराब खरीदकर पी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रविवार देरक रात शराब पीने के लिए पैसों को लेकर दो दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्से में आकर एक दोस्त ने दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

मृतक की पहचान निराला और आरोपी दोस्त की पहचान अंकित के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने सुबह जब लाश देखी तो उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अंकित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

शराब के लिए 400 रुपए को लेकर हुई बहस

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाहदरा जिले के आनंद विहार इलाके में दो दोस्तों के बीच शराब के लिए 400 रुपये को लेकर हुई बहस हो गई थी. जिसके बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि अंकित ने निराला पर ईंट से हमला किया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

बचने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में खुद को कराया भर्ती

दिल्ली पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अपराध करने के बाद, अंकित ने संदेह से बचने के लिए खुद को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया. करीब 150 सीसीटीवी फुटेज सहित ठोस जांच के बाद, उसे नशा मुक्ति केंद्र से गिरफ्तार किया गया. 

हत्या के बाद पैसे चुरा खरीदी शराब

अंकित ने अपराध कबूल कर लिया है. उसने निराला कि हत्या के बाद उसकी जेब से 400 रुपए चुराए थे. अंकित ने चोरी के पैसे से शराब खरीदकर पी.

calender
16 October 2024, 05:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो