जिंजर-गार्लिक पेस्ट के नाम पर पैकेट में बेच रहे थे 'जहर', पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बाजार में मिलावटी सामानों पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है. अब ऐसी कंपनी का खुलासा हुआ है, जो जहरीले और मिलावटी अदरक-लहसुन का पेस्ट तैयार करके बेच रहे थे. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Hyderabad Police: हैदराबाद पुलिस और बाउंवपल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध तरीके से मिलावटी और खराब लहसुन-अदरक का पेस्ट बना रहे थे. इस अभियान में 1500 किलोग्राम लहसुन पेस्ट और 480 किलोग्राम खराब लहसुन को जब्त किया गया है.
यह कार्रवाई हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नरेट के टास्क फोर्स और बाउंवपल्ली पुलिस की तरफ से राजा राजेश्वरी नगर, ओल्ड बाउंवपल्ली, सिकंदराबाद में एक संयुक्त छापेमारी के दौरान की गई. आरोपी 'सोनी जिंजर-गार्लिक पेस्ट' नाम की एक फर्जी कंपनी चला रहे थे. इसी जगह पर लहसुन और अदरक का पेस्ट बनाने का काम किया जा रहा था.
पुलिस ने पाया कि आरोपी लहसुन और अदरक पेस्ट तैयार करने के दौरान सफाई का ध्यान नहीं दे रहे थे. इसमें खराब लहसुन, साइट्रिक एसिड और अन्य रसायनों का मिश्रण किया गया था. इसके बाद इन पेस्ट को प्लास्टिक कंटेनरों में पैक किया जाता था, जिसके बाद झूठे एक्सपायरी डेट और लेबल लगाकर बाजार में भेज दिया जाता था.
पुलिस ने इन चीजों को किया बरामद
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1500 किलोग्राम लहसुन पेस्ट, 55 किलोग्राम साइट्रिक एसिड, मिक्सिंग मशीन, ग्राइंडर मशीन, वेटिंग मशीन, 12 बैग खराब कच्चा लहसुन, दो डेट स्टाम्प और दो इंक बोतलें, बरामद की हैं. इन सामानों की कुल कीमत ₹4.5 लाख बताई गई है.
पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता के उल्लंघन करने वाले इस गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और जनता को इस तरह की नकली और अस्वस्थ सामग्री से सतर्क रहने की सलाह दी है. मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों जुडे़ अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.