50 लाख की लालच में बेटे ने की थी पिता की हत्या, 8 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
नोएडा की थाना कासना पुलिस ने पैसे के लालच में पिता की हत्या करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस घटना में प्रकाश बोसक की उसके ही बेटे संतोष बोसक ने हत्या की थी, जिसे दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. इसी बेटे ने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था.

Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से पैसे के लालच में बेटे द्वारा पिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के एक बेटे ने थाना कासना पर अभियोग पंजीकृत कराया कि उसके पिता प्रकाश बोसक की अज्ञात अभियुक्त के द्वारा हत्या कर दी गयी है. इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना कासना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया.
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रकाश बोसक मूल रूप से बिहार के किशनगंज के रहने वाले थे. करीब 20 साल पहले नोएडा में आकर बस गए थे. उनका बड़ा संतोष बोसक था. उसने किसी कंपनी से साल 2022 में साढ़े बारह लाख का लोन लिया था. इस लोन को वह जमा नहीं कर पा रहा था.
लोन चुकता करने के चक्कर में पिता की हत्या की
ऐसे में संतोष ने दूसरी कंपनी से 20 लाख का लोन ले लिया और पुराना लोन चुकता करके बचे पैसे को अपने फर्म के खाते में डाल दिया. दरअसल, संतोष मसाला कंपनी चला रहा था, जो उस समय घाटे में चल रही थी. ऐसे में फर्म का पैसा धीरे-धीरे खत्म हो गया. उसे लोन के लिए 27 हजार हर महीने किश्त आ रही थी. पैसा नहीं दे पाने की वजह से उसने अपने पिता को मारने का प्लान बनाया.
पुलिस ने बताया कि उसके पिता के नाम 25-25 लाख की दो एलआईसी थी. उसने प्लान बनाया कि अगर अपने पिता को मार देगा तो उसे 50 लाख की रकम मिल जाएगी. ऐसे में उसने अपने पिता स्कूटी से दिल्ली की तरफ ले गया. इस दौरान वह एक सूनसान रास्ते से अपने पिता को स्कूटी पर बैठाकर गुजर रहा था.
आरोपी बेटा ही दर्ज करया था मुकदमा
सही इलाका देखकर उसने अपने पिता से पेशाब करने के लिए कहा और इसी दौरान उसने हत्या कर दी. इस घटना को छुपाने के लिए उसने खुद ही थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. करीब 8 महीने बाद पुलिस ने कई साक्ष्यों के आधार पर वादी संतोष को ही गिरफ्तार कर लिया.