सोशल मीडिया की चकाचौंध में छुपी खौफनाक हकीकत: रील्स के बहाने रिश्तों में घातक साजिश और खून से सजे सोशल मीडिया के सितारे

रेवाड़ी की रवीना, सोशल मीडिया पर एक ग्लैमरस चेहरा, इंस्टाग्राम स्टार बनी हुई थी. लेकिन रील्स की दुनिया के पीछे एक खौफनाक सच छिपा था. एक ऐसा अफेयर, जो मर्डर की साजिश में बदल गया. ऑनलाइन शोहरत, रिश्तों की कब्र बन गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हरियाणा के रेवाड़ी की रवीना सोशल मीडिया पर एक चमकता हुआ चेहरा थी. इंस्टाग्राम पर उसके 30,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे, और उसके बनाए रील्स को लोग खूब पसंद करते. लेकिन लोगों को क्या पता था कि वायरल रील्स के पीछे एक ऐसा चेहरा छिपा है, जो जल्द ही एक जघन्य अपराध में शामिल हो जाएगा. रवीना और सुरेश की मुलाकात भी सोशल मीडिया के जरिए ही हुई. रील्स बनाते-बनाते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. शुरुआत में यह रिश्ता सिर्फ 'कंटेंट क्रिएशन' के नाम पर था, लेकिन धीरे-धीरे यह अफेयर में बदल गया. पति प्रवीण को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जब हकीकत बनी फिल्मी साजिश

25 मार्च को प्रवीण ने अपनी पत्नी रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ, वह किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं था. कहासुनी के बाद रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने की तैयारी की, मानो ये सब कोई फिल्म की स्क्रिप्ट हो.

शव को फेंका नाले में, CCTV ने खोला राज़

रात के करीब 2:30 बजे रवीना और सुरेश ने प्रवीण की लाश को बाइक पर लादकर दिन्नौद रोड स्थित एक नाले में फेंक दिया. उन्हें लगता था कि वे सबूत मिटा देंगे, लेकिन एक CCTV कैमरे ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. फुटेज में रवीना का चेहरा ढका हुआ था, लेकिन सुरेश साफ नज़र आ रहा था.

पुलिस के लिए भी बनी चुनौती

इस अपराध की ठंडी साजिश और उसका बेफिक्री से किया गया अंजाम पुलिस को भी हैरान कर गया. रवीना और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. इस हत्याकांड ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सोशल मीडिया की आभासी दुनिया अब रिश्तों और नैतिकता को निगल रही है?रवीना की कहानी सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि एक चेतावनी है—एक ऐसी दुनिया की जहां लाइक्स और फॉलोअर्स के पीछे असल ज़िंदगी के रिश्ते बेमानी होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया एक माध्यम है, लेकिन जब वही आपकी असल पहचान बन जाए, तो अंजाम अक्सर खतरनाक हो सकता है.

calender
16 April 2025, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag