Jaipur Crime: जयपुर में स्टाफ ने मांगे पानी की बोतल के पैसे तो, भड़क उठे युवक , कैफे के अंदर की मारपीट और तोड़फोड़
Jaipur Crime: युवकों ने कैफे में काफी ज्यादा हंगामा मचा दिया और तोड़फोड़ भी कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई.
Jaipur Crime: सोशल मीडिया पर आए दिन मारपीट की कई वीडियोज देखने को मिल जाती है. लेकिन इन दिनों जयपुर के एक कैफे का वीडियो काफी चर्चा का विषय बन चुका है. जहां कार में आए कुछ युवकों ने कैफे के स्टाफ को इसलिए पीट डाला क्योंकि स्टाफ ने उन लोगों से पानी की बोतल के पैसे मांग लिए थे. जिसके बाद युवकों ने कैफे में काफी ज्यादा हंगामा मचा दिया और तोड़फोड़ भी कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई.
कैफे स्टाफ को दी धमकी
इस घटना के बाद सहमें हुए पीड़ित स्टाफ ने आरोपियों के खिलाफ अशोक नगर थाने मे मामला दर्ज कराया. जिसके बाद थार गाड़ी में सवार पुलिस ने उन सभी युवाओं की तलाश करने में जुट गई. जैसे ही स्टाफ द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने की खबर सामने आई तो दूसरे दिन कुथ बाइक सवारों ने उस पीड़ित स्टाफ को धमकाया और FIR वापस लेने को कहा वरना पूरे कैफे को आग में जला देंगे.
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बगरुवालों का रास्ता (चांदपोल बाजार) के निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि - जमुना लाल बजाज मार्ग सी - स्कीम पर उनके बेटे अक्षय का TPC नामक एक कैफे है. वह दिन के समय में उसमें काम करता है, और रात के समय में टेक - अवे का काम होता है.
15 सितंबर 2023 की रात में करीब 2.45 बजे थार गाड़ी में बैठे 4 लड़के आए थे. कैफे बंद होने की बात कहते हुए पानी की बोतल मांगीस जिसके बाद जब कैफे के कर्मचारी 'प्रमोद' पानी की बोतल के पैसे मांगने लगा तो वह लड़के कार से उतरे और प्रमोद से झगड़ा करने लगे.
इसके बाद कैफे के अंदर घुसकर अन्य कर्मचारियों के साथ भी उन लड़को ने मारपीट की. यही नहीं मार - पीट के दौरान कैफे कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़ दिए और पूरे कैफे में तोड़फोड़ मचा दी साथ ही काउंटर भी नीचे गिरा दिया. इसके बाद 16 सितंबर को थाने में FIR दर्ज करवाई. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.