Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ऋतिक करीब 5 दिनों से लापता थे। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। छात्र के भाई का कहना है कि पुलिस ने फुटेज देखने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी।इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
पुलिस ने न तो इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की और न ही आसपास के पुलिस थानों से संपर्क कर ऋतिक का ब्योरा साझा किया।इसके साथ ही छात्र की पुलिस ने कोई तलाश भी नहीं की।इतना ही नहीं छात्र के बड़े भाई का कहना है कि पुलिस ने मेरे बताने के बावजूद भी किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की थी।छात्र के भाई ने मारपीट की घटना की जानकारी साझा करने के बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी से इस मामले में पूछताछ नहीं की।
छात्र के बड़े भाई का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस अपनी कार्रवाई तेजी से करती तो आज शायद ऋतिक जिंदा मिल जाता। ऐसा इसीलिए भी है, क्योंकि शिवली पुलिस की शुरूआत पड़ताल में यह बात सामने आई है कि ऋतिक वहां पिछले दो दिनों से दिखाई दे रहा था।
ऐसे में यदि पुलिस अपनी कार्रवाई करती तो वह कानपुर वापस पहुंचा चुकी होती।जिससे आज छात्र को जिंदा देखा जा सकता था। जाहिर है कि पुलिस के लापरवाह रवैये की वजह से एक युवक पांच दिन तक लापता रहा और आखिर में शनिवार को उसका शव बरामद किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।फिलहाल कल्याणपुर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।रिपोर्ट आने पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार ने वीडियो में मारपीट करते दिखने वाले चार युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक युवक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। First Updated : Monday, 24 April 2023