Bihar में युवक का Private Part काटा, आंखें भी निकालीं, खेतों से मिली Deadbody

बिहार के मधुबनी में एक shocking incident सामने आया है. जहां 30 वर्षीय युवक धनवीर मुखिया की निर्मम हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसकी आंखें निकाल लीं और Private Part काट डाला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक Nagaland में मजदूरी करता था और होली मनाने घर आया था. परिजनों का शक है कि गांव में हुए किसी विवाद के कारण यह heinous crime हुआ. Police ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

क्राइम न्यूज. बिहार के मधुबनी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या कर दी गई है.हैरान करने वाली बात यह है कि युवक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ है.आंखें निकाल दी गई हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना कल रात की है.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.यह पूरी घटना मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में घटी.मृतक की पहचान उसी गांव के शनिचर मुखिया के पुत्र धनवीर मुखिया के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी.हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से युवक की पैंट, बेल्ट और उसके मोबाइल फोन का पिछला कवर बरामद कर लिया है.

वह नागालैंड में मजदूर के रूप में काम करता था

इसके साथ ही मृतक के परिजनों के अनुसार युवक नागालैंड में मजदूरी करता था.वह होली मनाने के लिए अपने घर आया था.परिजनों को संदेह है कि युवक का गांव में किसी से झगड़ा हुआ था.हो सकता है कि उन्हीं लोगों ने अपराध किया हो.फिलहाल पुलिस टीम हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.

calender
25 March 2025, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो