Meerut Murder Case: सौरभ या साहिल, मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका?
Muskan Rastogi Pregnancy: मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में कराए गए मेडिकल परीक्षण में जेल में बंद आरोपी मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब सवाल उठ रहा है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा उसके पति सौरभ का है या प्रेमी साहिल शुक्ला का.
Muskan Rastogi Pregnancy: मेरठ हत्याकांड में पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में कराए गए मेडिकल परीक्षण में उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे सौरभ के परिजन हैरान हैं. मृतक के भाई बबलू ने कहा, "अगर बच्चा मेरे भाई सौरभ का है तो हम उसे जरूर अपनाएंगे," लेकिन उन्होंने डीएनए टेस्ट की मांग की है ताकि यह साफ हो सके कि बच्चा सौरभ का है, मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला का या किसी और का. बता दें कि सौरभ और मुस्कान की एक छह साल की बेटी भी है, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. डॉक्टरों की टीम ने जेल में मुस्कान की जांच की और मेरठ के CMO अशोक कटारिया ने उसकी गर्भावस्था की पुष्टि की. उल्लेखनीय है कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की निर्मम हत्या की थी और शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में छिपाया था.


