गोरखपुर में घर में घुसर मां-बेटी की हत्या, बड़ी लड़की ने हमलावरों से बचाई अपनी जान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को कुछ गांववासियों ने एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की उनके घर में निर्दयता से हत्या कर दी. महिला की 18 साल की बेटी खुशबू, जो दूसरे कमरे में सो रही थी, उसने अपनी जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर लिया, जिस वजह से उसकी जान बच गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गोरखपुर में एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की घर के अंदर गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी. महिला की एक 18 वर्षीय बेटी खुशबू अलग कमरे में सो रही थी. उसने खुद को बचाने के लिए अंदर बंद कर लिया था, जिसके चलते उसकी जान बट पाई. खुशबू की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

शिवपुर चकदाहा गांव की घटना

यह वारदात शनिवार देर रात शिवपुर चकदाहा गांव में हुई. आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं, जिनकी पहचान संजय, उसके पिता और उसी गांव में रहने वाले अन्य लोगों के रूप में हुई. 40 वर्षीय पूनम निषाद और उनकी छोटी बेटी अनुष्का अपने घर में सो रही थी. इस दौरान आरोपी धारदार हथियारों से लैस होकर घर के अंदर घुसे. उन्होंने मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर मौजूद खुशबू ने उनकी आवाज से पहचान कर ली.

खुशबू के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. खुशबू हमलावरों के मौके चले जाने के बाद अपने कमरे से बाहर निकली और मां-बहन को खून से लथपथ देख रोने लगी. खुशबू के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी जमा हुए. एसपी (उत्तर) जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि फोरेंसिक टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं. संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. 

पूनम के पति की हो चुकी है मौत

जानकारी के मुताबिक, पूनम के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. पूनम दोनों बेटियों के साथ रहती थी. इस वारदात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी निंदी की है. अखिलेश ने एक्स पर लिखा है कि गोरखपुर में मां-बेटी की हत्या ने साबित कर दिया है कि भाजपा राज में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

calender
30 March 2025, 08:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो