गोरखपुर में घर में घुसर मां-बेटी की हत्या, बड़ी लड़की ने हमलावरों से बचाई अपनी जान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को कुछ गांववासियों ने एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की उनके घर में निर्दयता से हत्या कर दी. महिला की 18 साल की बेटी खुशबू, जो दूसरे कमरे में सो रही थी, उसने अपनी जान बचाने के लिए दरवाजा बंद कर लिया, जिस वजह से उसकी जान बच गई.

गोरखपुर में एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की घर के अंदर गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी. महिला की एक 18 वर्षीय बेटी खुशबू अलग कमरे में सो रही थी. उसने खुद को बचाने के लिए अंदर बंद कर लिया था, जिसके चलते उसकी जान बट पाई. खुशबू की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
शिवपुर चकदाहा गांव की घटना
यह वारदात शनिवार देर रात शिवपुर चकदाहा गांव में हुई. आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं, जिनकी पहचान संजय, उसके पिता और उसी गांव में रहने वाले अन्य लोगों के रूप में हुई. 40 वर्षीय पूनम निषाद और उनकी छोटी बेटी अनुष्का अपने घर में सो रही थी. इस दौरान आरोपी धारदार हथियारों से लैस होकर घर के अंदर घुसे. उन्होंने मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर मौजूद खुशबू ने उनकी आवाज से पहचान कर ली.
उप्र के मुख्य विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर में माँ-बेटी की हत्या ने साबित कर दिया है कि भाजपा के राज में अपराधी कैसे बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक और एक से बड़ी एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2025
गोरखपुर का कहीं कोई पुरसाहाल है क्या ? pic.twitter.com/vvBDLxe5Jn
खुशबू के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. खुशबू हमलावरों के मौके चले जाने के बाद अपने कमरे से बाहर निकली और मां-बहन को खून से लथपथ देख रोने लगी. खुशबू के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी जमा हुए. एसपी (उत्तर) जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि फोरेंसिक टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं. संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.
पूनम के पति की हो चुकी है मौत
जानकारी के मुताबिक, पूनम के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. पूनम दोनों बेटियों के साथ रहती थी. इस वारदात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी निंदी की है. अखिलेश ने एक्स पर लिखा है कि गोरखपुर में मां-बेटी की हत्या ने साबित कर दिया है कि भाजपा राज में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.