'पेट में लात मारकर बच्चा गिरा दूंगा..' गर्भवती महिला के साथ Ola ड्राइवर की शर्मनाक हरकत

नोएडा की एक गर्भवती महिला ने Ola कैब ड्राइवर पर एसी ऑन करने की मांग करने पर धमकी देने का आरोप लगाया. महिला का दावा है कि ड्राइवर ने कहा, "तेरे पेट में लात मारकर बच्चा गिरा दूंगा." यह घटना लिंक्डइन पोस्ट के जरिए सामने आई. महिला ने Ola और CEO भाविश अग्रवाल से सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नोएडा से दिल्ली सफर कर रही एक गर्भवती महिला के साथ कैब ड्राइवर ने जो बर्ताव किया, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. महिला ने लिंक्डइन पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए बताया कि Ola कैब ड्राइवर ने एसी ऑन करने की रिक्वेस्ट पर न सिर्फ उसे धमकाया, बल्कि उसके गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही.

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद महिला ने Ola और इसके CEO भाविश अग्रवाल को टैग कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. घटना की अभी तक Ola की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

AC ऑन करने की मांग पर भड़का ड्राइवर

सुकन्या सरकार नाम की महिला ने बताया कि उन्होंने नोएडा एक्सटेंशन स्थित चेरी काउंटी से दिल्ली के साकेत के लिए Ola कैब बुक की थी (CRN No: 9294719224). रास्ते में जब उन्होंने ड्राइवर से एसी ऑन करने की गुज़ारिश की, तो वह मना कर दिया. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी.

ड्राइवर ने दी पेट पर लात मारने की धमकी

सुकन्या ने लिखा, "जब मैंने एसी ऑन करने पर जोर दिया तो ड्राइवर अचानक आक्रामक हो गया और मुझे धमकाने लगा. उसने कहा, 'तेरे पेट में लात मार के बच्चा गिरा दूंगा', जबकि उसे पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं."

रास्ते में उतारने की धमकी

इतना ही नहीं, ड्राइवर ने सुकन्या को सफर के बीच में कैब से उतरने को कहा और धमकी दी, "अभी आगे देखो क्या-क्या होता है." महिला ने इसे मानसिक उत्पीड़न करार देते हुए कहा कि इस घटना ने उन्हें गहरे तनाव और डर में डाल दिया है.

Ola पर फिर उठा सवाल

यह पहली बार नहीं है जब Ola ड्राइवर पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हों. पिछले साल एक और महिला ने LinkedIn पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि ड्राइवर ने रास्ते में बाइक सवार अजनबियों के इशारे पर गाड़ी रोक दी थी. उस महिला ने दावा किया कि Ola ऐप का SOS बटन उस वक्त काम नहीं कर रहा था और किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग निकलीं.

Ola से क्या है उम्मीद?

अब लगातार दो घटनाओं के बाद Ola की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. सुकन्या सरकार ने अपनी पोस्ट में Ola और CEO भाविश अग्रवाल को टैग करते हुए लिखा, "इस व्यवहार को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता और इसने मुझे गहरा मानसिक आघात पहुंचाया है. मैं तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करती हूं."

calender
05 April 2025, 02:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag