पटना: एशिया हॉस्पिटल की संचालिका की हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं
Asia Hospital director Surabhi Raj Murder: बिहार से क्राइम की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. अब एक बार फिर से राजधानी पटना में सनसनीखेज वारदात हुई. दरअसल बदमाशों ने एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भून डाला. मिली जानकारी के मुताबिक पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल के संचालिका की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बिहार से एक और बड़ी अपराध की घटना सामने आई है. अब राजधानी पटना में एशिया अस्पताल के निदेशक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास एशिया अस्पताल के निदेशक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके से 5 खोखे बरामद किए गए हैं. निदेशक का शव अस्पताल के केबिन में खून से लथपथ मिला. मौके पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंच गई है.
बताया गया कि शाम करीब 6 बजे अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधी एशिया अस्पताल पहुंचे और डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुस गए. फिर उन्होंने सुरभि राज पर 6-7 गोलियां चलाईं.
घायल संचालक को लेकर एम्स पहुंचे थे कर्मचारी
जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में घुसकर संचालक को गोली मारने की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि अस्पताल संचालक की हत्या किसने और क्यों की. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. मामले की जांच में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.