हैदराबाद में जर्मन पर्यटक संग बलात्कार, हिरासत में कैब ड्राइवर: पुलिस
बीती सोमवार को हैदराबाद में कैब ड्राइवर ने 25 वर्षीय जर्मन पर्यटक के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था, जिसकी पुलिस ने जानकारी दी. यह घटना ममीडिपल्ली इलाके के पास घटी. इस दौैरान पीड़िता आरोपी के वाहन में शहर घूमने जा रही थी.

पुलिस ने आज बताया कि सोमवार को हैदराबाद में एक कैब ड्राइवर ने 25 वर्षीय जर्मन पर्यटक के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है.
ममीडिपल्ली इलाके की घटना
बलात्कार की यह घटना पहाड़ी शरीफ क्षेत्र के ममीडिपल्ली इलाके के पास घटी. इस दौैरान पीड़िता आरोपी के वाहन में शहर घूमने जा रही थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह और उसका साथी बीती 4 मार्च को एक मित्र से मिलने हैदराबाद आए थे. मित्र पहले उनके साथ इटली में पढ़ा करता था. बीती सोमवार को महिला और उसका दोस्त मीरपेट इलाके में घूम रहे थे. इस दौरान आरोपी टैक्सी में आया और शहर घुमाने के लिए कहा. इसके बाद महिला और उसका दोस्त टैक्सी में सवार होकर कई जगहों पर घूमे और तस्वीरें खींचीं.
मामले की जांच जारी
इसके बाद ड्राइवर ने महिला के दोस्त को उतार दिया. ड्राइवर शाम 7.30 बजे पीड़िता को लेकर शहर के बाहरी इलाके ममीडिपल्ली इलाके की ओर चल पड़ा. पुलिस ने बताया कि वह फोटो खींचने के बहाने एक जगह रुका और कथित तौर पर उसके संग बलात्कार किया. बाद में पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने जर्मन दोस्त दी. फिर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही विस्तृत जांच जारी है.