जयपुर-मुंबई ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल ने वरिष्ठ और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी

Jaipur-Mumbai Train: जयपुर मुंबई एक्सप्रेस की चलती ट्रैन में सोमवार की सुबह - सुबह हड़कंप मच गया. जब गोलियों की आवाज सुनाई पड़ी और ट्रैन में अफरा - तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में '4 लोगों की मौत' हो गई है. 

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Jaipur-Mumbai Train: जयपुर मुंबई एक्सप्रेस की चलती ट्रैन में सोमवार की सुबह - सुबह हड़कंप मच गया. जब गोलियों की आवाज सुनाई पड़ी और ट्रैन में अफरा - तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में '4 लोगों की मौत' हो गई है. 

दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर - मुंबई एक्सप्रेस वे में एक RPF कॉन्स्टेबल ने अपने सीनियर ASI पर गोलियों की बरसात कर डाली. कॉन्स्टेबल ने इस घटना को अपनी ऑटोमेटिक राइफल (automatic rifle)से अंजाम दिया. 

जिसके बाद वह दूसरे डब्बे में गया और अन्य '3 यात्रियों' पर भी 'गोलीवारी' (firing')कर दी. इस दौरान ट्रैन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी, और वहीं यह घटना पालघर रेलवे स्टेशन के पास कोच संख्या - B5 में हुई है. जवान को उसकी राइफल (rifle)के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. RPF के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजकर 23 मिनट पर हुई है. 

आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और ASI टीका राम मीणा दोनों ड्यूटी पर थे, चेतन ने टीका राम पर फाइरिंग करने के बाद 3 और यात्रियों पर गोली मारकर हमला किया था. इस घटना का बाद वह दहिजा स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग निकला था. गिरफ्तारी के बाद जवान को बौरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. फिलहान आरोपी से पुलिस कड़ी पुछताछ कर रही है. जिसके बाद उसे 'अदालत में पेश' ('appear in court')किया जाएगा. 

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आरोपी जवान ने गोली क्यों मारी. इसी के साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि चेतन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार और वह मानसिक रुप से बिमार भी था. उसकी मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार वह बैचेनी का शिकार था. इसके साथ ही वह अपने ट्रांसफर से भी काफी नाराज़ था.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो