Video: आरा रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, मची अफरा-तफरी

मृतकों में पिता और उसकी बेटी शामिल हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग हैरान रह गए.

Ara railway station: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक खतरनाक हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिसमें तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर स्थित नए ओवरब्रिज पर हुई, जहां बाप-बेटी सहित एक अन्य व्यक्ति की हत्या की गई. तीसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे थाना पुलिस और भोजपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस गोलीकांड के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री दहशत में आ गए.

हालांकि, इस हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. इस घटना ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

calender
25 March 2025, 10:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो