8 दिन की बच्ची का बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाले पापी पिता ने कबूला गुनाह
आठ दिन की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी पिता ने अंततः अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने यह कृत्य उस समय किया जब मां बच्ची को उसके पास छोड़कर कपड़े लेने गई थी. दक्षिण अफ्रीका: 37 वर्षीय ह्यूगो फेरेरा ने अपनी बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. यह घटना जून 2023 में घटित हुई. पर कानून की सख्ती के कारण इस पापी पिता ने अब अपना गुनाह कबूल किया है.

क्राइम न्यूज. आज हम आपको एक क्रूर पिता की कहानी बता रहे हैं जो हवस में इतना अंधा हो गया था कि उसने अपनी आठ साल की बच्ची को ही हवस का शिकार बना डाला. बाद में जब कानून का शिकंजा चला तो उसने कान पकड़ते हुए अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. जी हां यह घटना इंडिया की नहीं दक्षिण अफ्रीका की है. यहां 37 वर्षीय ह्यूगो फेरेरा ने अपनी नवजात बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। यह घटना जून 2023 में घटी थी. जिस व्यक्ति को बच्चों पर लगातार नजर रखनी थी, उनका रक्षक बनना था और उन्हें भविष्य में आने वाली सभी कठिनाइयों से बचाना था, उसने अपराध किया है.
बच्चे की मां मॉरीन ब्रांड ने बताया कि...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अपराध क्रोध और बच्चे को चोट पहुंचाने की इच्छा से किया गया था, और फेरेरा ने जानबूझकर और क्रूरता से कार्य करने की बात स्वीकार की. बच्चे की मां मॉरीन ब्रांड ने बताया कि वह बच्चे को अपने पति के पास छोड़कर उसके लिए कपड़े खरीदने दुकान पर चली गई थी. जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि बच्ची गंभीर चोटों से पीड़ित थी. बच्ची को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई. गई।
मार्किट गई मां से पापी पिता ने रखी थी यह शर्त...
पापी पिता शर्त रखी थी कि वह बच्चे की देखभाल नहीं कर सकता और तुम्हें पांच मिनट में वापस आकर उसे स्तनपान कराना होगा. ऐसा कहा जाता है कि बच्ची की मां ने बच्ची को उसके पिता के पास छोड़ा तो उसने क्रोध में आकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. जब बच्ची रोने लगी तो पापी ने उसकी गर्दन के पिछले हिस्से को पकड़ा और उस पर बार-बार प्रहार करने लगा. इसके बाद उसने बच्ची के साथ बलात्कार किया.