तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती, लूटे 25 करोड़ के जेवर
बिहार के आरा में लूट का मामला सामने आया है. यहां भोजपुर जिले के आरा बाजार स्थित गोपाली चौक के तनिष्क शो रूम में बदमाशों ने 25 करोड़ से ज्यादा के जेवर लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. पुलिस के अनुसार, वारदात में 6 से 7 डकैत शामिल थे.

बिहार के आरा में एक बार फिर डकैतों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. भोजपुर जिले के आरा बाजार स्थित गोपाली चौक के तनिष्क शो रूम में घुसे बदमाशों ने महज 20 मिनट में 25 करोड़ से ज्यादा के जेवर लूट लिए. इन बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद वे आराम से बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
वारदात में 6 से 7 डकैत शामिल
पुलिस के अनुसार, वारदात में 6 से 7 डकैत शामिल थे. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी मिली कि बदमाशों ने 20 मिनट के अंदर इतने बड़े पैमाने पर चोरी की. पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी और दियारा क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी है.
शोरूम के कर्मचारियों का कहना है कि सुबह जब शोरूम खुला, तो दो बदमाश ग्राहक बनकर अंदर आए. उन्होंने सुरक्षा गार्ड को तमंचे के दम पर बंधक बना लिया. इसके बाद तीन और बदमाश अंदर आए और कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया. बदमाशों ने कर्मचारियों को एक जगह खड़ा किया और फिर शोरूम में रखे कीमती जेवर लूटने लगे. इस दौरान एक सेल्समैन पर बदमाशों ने हमला भी किया.
बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार
वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन बदमाशों ने छपरा की ओर भागने का रास्ता अपनाया. तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि शोरूम में करीब 50 करोड़ के हीरे और सोने के जेवर थे, जिनमें से बदमाशों ने करीब 25 करोड़ के जेवर लूटे. यह वारदात उस समय हुई जब शोरूम में 25 से ज्यादा स्टाफ सदस्य मौजूद थे.