एक हसीना जिसने किए 14 कत्ल, 'सीरियल किलर' की कहानी सुन कांप जाएगी रूह
Serial killer Sararat: साइनाइड देकर अपने ही दोस्तों को मौत के घाट उतारने वाली 'सीरियल किलर' की कहानी जो भी सुना, अंदर से हिल गया. इन हत्याओं के बाद ये हसीना 'मिस साइनाइड' के नाम से कुख्यात हो गई. सारारत को अपने सहेली समेत 14 लोगों की हत्या के मामले में दोषी पाया गया है.
Serial killer Sararat: सारारत को जुआ खेलने की लत थी, इसी वजह से उसके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता गया. जब क्रेडिट कार्ड और कर्जदारों का दबाव बना तो उसने अपने दोस्तों को अपने खेल में फंसा लिया. कई लोगों से उसने दोस्ती की और उनसे पैसे लिए. जब पैसा नहीं चुका पाई तो उसने एक-एक करके साइनाइड देना शुरू कर दिया. इसी तरह से उसने 14 लोगों की हत्या कर दी, लेकिन किसी भनक तक नहीं लगी.
सारारत ने अपने ही दोस्तों को ऐसी मौत दि कि सुनकर रूब कांप जाएगी. दरअसल, पैसा वापस मांगने पर उसने अपने 14 दोस्तों को साइनाइड देकर मार डाला. अब इस 'सीरियल किलर' हसीना को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. इसके साथ ही जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है. ये कहानी थाईलैंड में रहने वाली 36 वर्षीय सारारत रंगसिवुथापोर्न की है, जिसने साल 2015 से लेकर अब तक 14 लोगों को जहर देकर मार डाला.
दोस्त के साथ घूमने गई थी
इस सीरियल किलर को अपनी एक सहेली के कत्ल के मामले में मौत की सजा हुई है. इसके अलावा 13 अन्य मामले कोर्ट में हैं. थाईलैंड के भीतर इस महिला को मिस साइनाइड के नाम से भी जाना जाता है. इस महिला के गुनाहों की पोल तब खुली, जब वह अपनी दोस्त सिरिपोर्न खानवांग के साथ अप्रैल 2023 में घूमने गई. इस दौरान दोनों नदी में मछलियों को दाना डाला और एक साथ खाना खाया. खाने कुछ ही मिनट में सिरिपोर्न की तीबयत खराब होने लगी. जिसके बाद सिरिपोर्न नदी के घाट पर ही गिर गई. दूसरी तरफ उसकी दोस्त यह सब देखती रही लेकिन उसको बचाने की कोशिश नहीं की.
परत दर परत खुलता गया केस
ऐसे में घाट पर ही सिरिपोर्न की मौत हो गई. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसके खाने में साइनाइड था. खबर आने के बाद हड़कंप मच गया और उसके परिवार वालों ने पुलिस में केस दर्ज कराया. इस केस में नया मोड़ तब आया जब सिरिपोर्न के बाद और कई परिवार को लोगों ने इसी तरह का केस दर्ज कराया. 12 महिलाओं और दो पुरुषों ने कहा कि सारारत से मिलने के बाद भी उनके परिवार के लोगों की रहस्यमई तरीके से मौत हुई थी.
मौत सजा मिलते वक्त मुस्करा रही थी सीरियल किलर
शिकायतों के बाद पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा किए और साल 2023 सारारत को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद परत दर परत कहानी खुलती गई और खौफनाक सच सामने आया कि इसी तरह से वह 14 लोगों की हत्या कर चुकी है. हर कत्ल के लिए उसने साइनाइड का ही प्रयोग किया. पुलिस ने बाताया कि मरने वालों में महिला का प्रेमी और कई दोस्त शामिल हैं. इस घटना में सबसे खौफनाक बात ये है कि कोर्ट में जज मौत की सजा सुना रहे थे और वह मुस्करा रही थी.