अमेठी दलित टीचर फैमली हत्याकांड को लेकर आरोपी ने कबूली ये बात, कहा- पूनम से कोई संबंध नहीं

Amethi family murder: उत्तर प्रदेश में दलित परिवार हत्याकांड मामले में आरोपी चंदन वर्मा ने अपने जुर्म पर पछतावा जताया है. आरोपी चंदन वर्मा ने मीडियाकर्मियों के सामने कबूला है कि पूनम से अपने संबंधों को लेकर कहा की उसका कोई प्यार नहीं था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Amethi family murder: उत्तर प्रदेश में दलित परिवार के चार सदस्यों की जघन्य हत्या के कुछ दिनों बाद, अमेठी परिवार हत्या मामले में नए अपडेट सामने आए हैं. अमेठी के दलित परिवार हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा अपने जुर्म पर पछतावा जता रहा है. मीडियाकर्मियों के सामने चंदन ने कबूला है कि उसका पूनम से कोई संबंध नहीं था. आरोपी चंदन वर्मा ने पूनम के साथ अपने संबंधों को नकारा है. वहीं दो मासूम बच्चों की हत्या पर उसका कहना है कि वो उसकी गलती थी.

शुक्रवार की रात पुलिस एनकाउंटर में चंदन के  दाहिने पैर पर गोली लग गई. जिस वजह से चंदन घायल हो गया. मुठभेड़ में घायल चंदन वर्मा को एक्स-रे के लिए गौरीगंज अस्पताल लाया गया. पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा के जेवर टोल से आरोपी चंदन वर्मा को  गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली भागने की कोशिश में था. 

आरोपी ने पूनम के साथ संबंधों को नकारा

यहां मीडियाकर्मियों ने मासूम बच्चों को मारने पर सवाल किया तो जवाब में चंदन ने कहा कि उससे गलती हो गई. वहीं जब पूनम के साथ संबंधों को लेकर सवाल किए गए तब चंदन ने पूनम के साथ प्रेम संबंधों को नकार दिया. घटना को लेकर चंदन ने कहा कि उसे पछतावा है.

पुलिस जांच में सामने आई रिश्तों में खतास की बात

पुलिस जांच में बताया गया कि ये घटनाएं ''अवैध संबंधों में खटास'' का नतीजा थीं. पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को घटना के एक दिन बाद उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह दिल्ली भाग रहा था. 

जानें पूरा मामला

दिल दहला देने वाली ये घटना 3 अक्टूबर की शाम को हुई, जिसमें अहोरवा भवानी इलाके में आरोपी चंदन वर्मा ने 10 राउंड फायर कर 35 वर्षीय दलित स्कूल शिक्षक सुनील कुमार, उनकी 32 वर्षीय पत्नी पूनम और दो नाबालिग बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी फरार हो गया था. 

calender
05 October 2024, 04:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो