मुंह दिखाई के पैसों से दी सुपारी, शादी के 15 दिन बाद पति की हत्या

एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे 2 लाख रुपये की सुपारी देकर मरवा दिया. पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है तथा सुपारी लेने वाले को भी पकड़ लिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है तथा सुपारी लेने वाले को भी पकड़ लिया है.

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर.शंकर ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति से हुई थी, लेकिन प्रगति का उसी गांव के अनुराग उर्फ ​​बबलू उर्फ ​​मनोज यादव से प्रेम प्रसंग हो गया था. प्रगति की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे वह और भी परेशान थी.

मुंह दिखाई के पैसे से पति की हत्या का षड्यंत्र

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद पता चला कि अनुराग यादव मृतक दिलीप की पत्नी के गांव का ही रहने वाला था और दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध थे. पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतक दिलीप की पत्नी प्रगति यादव इस शादी से खुश नहीं थी, बल्कि उसे अपने पति की संपत्ति और पैसे की जरूरत थी. प्रगति यादव ने अपने पति की संपत्ति और पैसे की मदद से अपने बेरोजगार प्रेमी अनुराग यादव के साथ जीवन बिताने के लिए इस हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए प्रगति ने खुलासा किया कि उसने शो के दौरान मिले एक लाख रुपये अपने प्रेमी अनुराग यादव को हत्या के लिए एडवांस के तौर पर दिए थे. अनुराग ने दिलीप यादव की हत्या के लिए रामजी नागर को एक लाख रुपये की अग्रिम राशि दी थी. काम पूरा होने के बाद एक लाख रुपए और देने थे.

प्रगति के दिल दहला देने वाले मंसूबे

एसएचओ पंकज मिश्रा ने बताया कि पुलिस को 19 मार्च को एक व्यक्ति के खेत में घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. उसे बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई. पीड़ित दिलीप यादव को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया. हालांकि, 21 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी 22 वर्षीय प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ ​​मनोज और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (औरैया) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रगति यादव और अनुराग ने दिलीप यादव की हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने चौधरी की हत्या के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

calender
25 March 2025, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो