सूटकेस में ले जा रहे थे पड़ोसी महिला की लाश, रेलवे स्टेशन पर फेंकने से पहले पुलिस ने बाप-बेटी को दबोचा

Crime News: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई. जब दोनों चेन्नई के मिंजुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें संदिग्ध स्थिति में पकड़ लिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Crime News: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई. जब बाप-बेटी चेन्नई के मिंजुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें संदिग्ध स्थिति में पकड़ लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय महिला की हत्या कर दी थी. हत्या का मकसद महिला के सोने के गहने हासिल करना था. पुलिस द्वारा इस मामले का पर्दाफाश होते ही इलाके में हलचल मच गई है और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

ज्वैलरी के चलते हुआ मर्डर 

43 वर्षीय सुनार बालासुब्रमण्यम पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोस की महिला के गहने हासिल करने के लिए उसकी हत्या की. रविवार की रात को उसने अपनी पड़ोसी रमानी की हत्या की और फिर उसकी लाश को सूटकेस में डालकर बेटी के साथ स्टेशन पर छोड़ने की योजना बनाई.

सूटकेस पर थे खून के धब्बे

रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी को सूटकेस के साथ देख एक यात्री को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने दावा किया कि सूटकेस में कुछ नहीं है. लेकिन जब पुलिस ने सूटकेस की जांच की, तो उसमें खून के धब्बे पाए गए.

सूटकेस में लाश देखकर पुलिस भी हुई हैरान

जब पुलिस ने सूटकेस खोला, तो उसमें रमानी का शव मिला. पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. बालासुब्रमण्यम को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, जबकि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी को सरकारी बालिका गृह भेज दिया गया है.

पुलिस की कार्रवाई और क्षेत्र में दहशत

मिंजुर रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई, जिससे हत्या का यह भयानक मामला सामने आ सका. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग इस घटना पर हैरान हैं.

calender
07 November 2024, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो