पत्नी ने उठाया बांका और पति की धड़ गर्दन से कर दी अलग, हमीरपुर में कातिल बीवी की खौफनाक करतूत

हमीरपुर के मुस्करा कोतवाली क्षेत्र में अनीता नाम की महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति अरविंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी और घटना को बाहरी व्यक्ति की करतूत साबित करने की कोशिश की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अरविंद के शरीर पर 13 गहरे घाव मिले, जिससे पता चला कि उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की थी.

हमीरपुर के मुस्करा कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार इस्तेमाल कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. यहीं नहीं, उसने वारदात को अंजाम देने के बाद अपने बेटे को फोन कर फर्जी कहानी सुनाई, ताकि हत्या का दोष किसी बाहरी व्यक्ति पर मढ़ा जा सके. लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आते ही सभी के होश उड़ गए.

पति की हत्या के बाद महिला ने अपने हाथों को खून से सना और खुद को भी हल्की चोट पहुंचाई ताकि लगे कि किसी बाहरी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पहले तो बेटे ने मां की बात पर यकीन कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से  जांच की तो सच्चाई सामने आई और फिर पूरा मामला पलट गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

हमीरपुर में अनीता नाम की महिला ने अपने पति अरविंद की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दीवारों पर खून के छींटे और अनीता के हाथ खून से सने हुए मिले. अनीता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए दावा किया कि कोई बाहरी व्यक्ति घर में घुसा और उसके पति की हत्या कर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस को शुरू से ही उसकी कहानी संदिग्ध लगी. जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

13 वार से मौत, बचने के लिए लड़ता रहा अरविंद

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ, वो बेहद डरावना था. रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद के शरीर पर 13 गहरे घाव थे, जिनमें से चार घाव दोनों कंधों पर थे और हाथों की उंगलियां कटी हुई थी. इससे साफ जाहिर होता है कि अरविंद ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन गर्दन पर किए गए गहरे वार की वजह से उसकी मौत हो गई.

गुमराह करने की कोशिश

हत्या करने के बाद अनीता ने परिवार, बेटे और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने खुद को भी हल्की चोट पहुंचाई और घड़ियाली आंसू बहाते हुए ये दिखाने की कोशिश की कि किसी बाहरी व्यक्ति ने उसके पति की हत्या कर दी. लेकिन पुलिस को इस कहानी पर यकीन नहीं हुआ. दिनदहाड़े हुई इस हत्या में किसी बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता पर पुलिस को शुरू से ही शक था. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो अनीता ने खुद ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

शराब पीने की लत से तंग आ चुकी पत्नी

अनीता ने पूछताछ में बताया कि उसका पति अरविंद शराब पीने का आदी था. आए दिन नशे में धुत होकर वो उससे लड़ाई करता था. वारदात वाले दिन भी अरविंद शराब के नशे में था और उसने अनीता पर हमला करने की कोशिश की. इसी गुस्से में अनीता ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इस मामले में अरविंद और अनीता के परिजन और पड़ोसी कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस हत्याकांड की अगली सुनवाई कोर्ट में होगी.

calender
02 April 2025, 06:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag