Elon Musk: अमेरिका के मशहूर अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को एक बड़ी निराशा मिली है. अमेरिकी अदालत ने मस्क के 55.8 अरब डॉलर के सैलरी पैकेज को खारिज करने का अपना फैसला बरकरार रखा है.
डेलावेयर कोर्ट की जज Kathaleen McCormick ने इस फैसले को मंजूरी दी, जिसमें टेस्ला के शेयरधारकों द्वारा जून में किए गए फैसले को भी खारिज कर दिया गया था. इस फैसले में मस्क का सैलरी पैकेज बढ़ाने के लिए वोटिंग की गई थी. अदालत ने कहा कि टेस्ला ने शेयरधारकों को भ्रामक जानकारी दी और यह वेतन पैकेज उनके हित में नहीं है.
जज मैक्कॉर्मिक ने अपने फैसले में कहा, "टेस्ला ने मस्क को वेतन देने के लिए जो दस्तावेज शेयरधारकों को दिए थे, उनमें कई खामियां थीं. टेस्ला के वकील बहुत रचनात्मक तरीके से अपनी दलीलें दे रहे थे, लेकिन वे सिद्धांत कानून के खिलाफ थे. इस कारण हम इस संशोधन के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं."
एलन मस्क ने इस फैसले पर निराशा जताई और कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "किसी कंपनी के फैसले को शेयरधारकों के वोट से नियंत्रित किया जाना चाहिए, न कि जजों द्वारा."
टेस्ला ने भी इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कंपनी ने लिखा, "डेलावेयर के जज ने टेस्ला के मालिकाना हक रखने वाले शेयरधारकों के बहुमत को खारिज कर दिया, जिन्होंने दो बार एलन मस्क को वह सैलरी देने के लिए वोट किया था, जिसके वह हकदार हैं."
कंपनी ने कहा कि अदालत का यह फैसला गलत है और वे इसके खिलाफ अपील करेंगे. उनका कहना है कि अगर यह फैसला बदलता नहीं है, तो इसका मतलब होगा कि कंपनियों को जजों द्वारा चलाया जाएगा, न कि उनके असली मालिकों द्वारा.
यह मामला 2018 का है, जब एलन मस्क को 55.8 अरब डॉलर का सैलरी पैकेज दिया गया था. टेस्ला का कहना था कि मस्क ने कंपनी की वृद्धि में अहम भूमिका निभाई है और इसलिए वह इस पैकेज के हकदार हैं. लेकिन टेस्ला के एक शेयरधारक रिचर्ड टॉरनेटा ने मुकदमा दायर कर कहा कि यह पैकेज खुद मस्क ने तय किया था और इसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया.
टॉरनेटा ने मस्क पर "अनुचित लाभ" लेने का आरोप लगाया और अदालत से इस पैकेज को रद्द करने की मांग की. मस्क ने 2022 में ट्रायल के दौरान अपनी सफाई में कहा था कि टेस्ला के निवेशक दुनिया के सबसे समझदार लोग हैं और वे मस्क की नेतृत्व क्षमता पर विश्वास करते हैं. मस्क ने यह भी कहा कि टेस्ला की सफलता सिर्फ मॉडल 3 की वजह से संभव हुई है, जिसने कंपनी को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में प्रमुखता दिलाई. First Updated : Wednesday, 04 December 2024