शादी का वादा, कई बार बलात्कार, नग्न तस्वीरें और अब जेल की हवा...

बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को एक व्लॉगर को गिरफ्तार किया, जिस पर सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले दो वर्षों से युवती का यौन शोषण कर रहा था. उसने मलप्पुरम और आसपास के विभिन्न होटलों में कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा, आरोपी ने युवती की नग्न तस्वीरें भी खींची थीं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को एक व्लॉगर को गिरफ्तार किया, जिस पर सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जो वझिकडावु का रहने वाला है.

दो वर्षों से कर रहा था यौन शोषण

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले दो वर्षों से युवती का यौन शोषण कर रहा था. उसने मलप्पुरम और आसपास के विभिन्न होटलों में कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा, आरोपी ने युवती की नग्न तस्वीरें भी खींची थीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे डराने-धमकाने लगा.

पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मलप्पुरम पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने की कोशिश कर रहा था.

आरोपी बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार तड़के बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास से आरोपी को पकड़ लिया. इस टीम का नेतृत्व मलप्पुरम इंस्पेक्टर पी. विष्णु ने किया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

calender
02 March 2025, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag