Manipur में वक्फ एक्ट पर बवाल, BJP नेता असकर अली का घर जलाया, भड़की हिंसा  

Manipur में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध तेज हो गया है. इसी बीच BJP Minority Morcha के अध्यक्ष Askar Ali को इस कानून का समर्थन करना भारी पड़ गया. इंफाल घाटी में असकर अली के घर पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया और उनके घर को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है.. प्रशासन ने security system को बढ़ाते हुए हालात को काबू में लाने की कोशिश की है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

मणिपुर. वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. मणिपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली के घर पर हमला किया गया और उसे जला दिया गया. इस अधिनियम के खिलाफ इंफाल घाटी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अली ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पूरे देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. राजनीतिक दलों और कई मुस्लिम संगठनों ने इस कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख का घर जलाया 

हालांकि मणिपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख असकर अली को इस कानून का समर्थन करना महंगा पड़ गया है. यही वजह है कि गुस्साई भीड़ ने उनके घर को जला दिया. मणिपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख असकर अली ने सोशल मीडिया पर वक्फ बिल कानून के पक्ष में ट्वीट किया था, लेकिन शुरुआत में लोगों ने उनका विरोध किया. बाद में लोगों ने उनके आवास के सामने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

मणिपुर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन

अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 9 बजे उग्र भीड़ ने स्पीकर के आवास के बाहर भी धावा बोला, लूटपाट की और बाद में आग लगा दी. घटना के बाद अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने अपनी पिछली टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी. जब उनका घर जला दिया गया तो उन्होंने कानून के खिलाफ़ प्रदर्शन किया. 

रेड अलर्ट के बीच मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

मणिपुर के बड़े हिस्से में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस घटना से पहले इम्फाल घाटी के कई इलाकों में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे. रैली में 5,000 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे लिलोंग में NH 102 पर यातायात बुरी तरह बाधित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़पें भी हुईं.

बढ़ाई गई मुस्लिम बस्तियों में सुरक्षा

प्रदर्शनकारियों में से एक साकिर अहमद ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है. यह मुसलमानों को बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. मणिपुर में अधिकांश स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार भी रेड अलर्ट मोड पर चली गई है. अधिकारियों ने कहा कि घाटी के मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

calender
07 April 2025, 12:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag