B.Ed Entrance Exam Syllabus 2023: जानिए क्या है Syllabus और Exam Pattern?
उत्तर प्रदेश (UP ) में B Ed Entrance Exam जिसको आप बैचलर ऑफ़ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश की परीक्षा भी कहते हैं, वह अब जल्द ही होने जा रही है। आपको बता दें, की बीएड की प्रवेश के लिए यूपी की सरकार की तरफ से यह परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं।
B.Ed Entrance Exam Syllabus 2023: हर साल की तरह इस साल भी यूपी बीएड की Entrance Exam की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। जिसके लिए सभी लोग अपनी जी जान से इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं। परीक्षा से पहले इसके परीक्षा पैटर्न की यदि बात करें तो इसको समझना अतियंत महत्वपूर्ण है। आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं। यदि किसी को B.Ed Entrance Exam Syllabus 2023 में प्रकार की कन्फ़ुएशन है तो हमारा यह पोस्ट आपकी परेशानी का हल है।
उत्तर प्रदेश (UP ) में B Ed Entrance Exam जिसको आप बैचलर ऑफ़ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश की परीक्षा भी कहते हैं, वह अब जल्द ही होने जा रही है। आपको बता दें, की बीएड की प्रवेश के लिए यूपी की सरकार की तरफ से यह परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं। जोकि राज्य स्तरीय Entrance Exam है। UP B. Ed JEE Entrance Exam ऑफलाइन तरिके से आयोजित होती है। जिसके सेंटर उत्तर प्रदेश के हर कॉलेज में JEE की परीक्षा की हर साल की जाती है। इसकी जिम्मेदारी उस राज्य की सरकार अपने ऊपर लेती है।
जानिए B Ed Entrance Exam का क्या है Syllabus?
लखनऊ के विश्वविद्यालय बहुत ही जल्द UP B.Ed JEE 2023 परीक्षा की अधिसूचना जारी करने वाली है। अब जरूरी है की सभी उमीदवार अपनी कमर कस लें और जमकर मेहनत करें। यू पी बीएड की परीक्षा दो - दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जो भी उमीदवार इस परीक्षा को क्रैक करना चाहते है तो सबसे पहले इसके एग्जाम पैटर्न को अच्छे से जानने की जरूरत है। तो आइये जानते हैं -
* यह परीक्षा ऑफलाइन तरिके से की जाएगी। साथ ही साथ यह दो शिफ्टों में आयोजित की जानी है जो की एक सुबह और दूसरी शाम को की जाएगी। पेपर नंबर - 1 और पेपर नंबर - 2 में 200 ऑब्जेक्टिव (objective) प्रश्न आएंगे। हर पेपर को खत्म होने में 3 घंटे होते हैं इसलिए कुल 6 घंटे मिलेंगे। पेपर के हर खंडो को चार भागों में बांटा गया है।
B Ed Entrance Exam Pattern ऑफ़ पेपर नंबर - 1
भाग Subject ( विषय ) Number of Question Marks
A General Knowledge 50 100
B Hindi or English 50 100
जरुरी सूचना: पहले पेपर में, पार्ट - A सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, लेकिन पार्ट - B में उमीदवार हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक विषय को चुन सकते हैं।
B.Ed Entrance Exam Pattern पेपर नंबर -II (B )
भाग- (A) (B)
Subject (विषय)- General Aptitude Test Subject Ability में (Art, Science, Commerce, Agriculture
Number of Quation 50 50
Marks- 100 100
1 यह पेपर200 अंको का होगा।
2 हर प्रश्न 2 नंबर का है।
3 प्रत्येक एक प्रश्न गलत होने पर 1/3 अंक काटे (negative marking ) जायेंगे।
4 इस पेपर को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें से पहला भाग - 1 सभी के लिए अनिवार्य है। और इसके दूसरे भाग में हिंदी और अंग्रेजी विषय और साथ ही विशिष्ट श्रेणियां में विज्ञान, कला वाणिज्य तथा कृषि है।
B Ed Entrance Exam Syllabus of paper number - 1(A )
आपसे पहले पेपर में सामान्य ज्ञान से जुड़े और हिंदी या अंग्रेजी भाषाओ में से सवाल पूछे जाएँगे। जिसकी सूची हमें आपको प्रदान की है-
* भूगोल
* इतिहास
* सामान्य ज्ञान
* राजनीति
* पंचवर्षीय योजना
* सामाजिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न
* सामान्य विज्ञान
* सामयिकी
अन्य विविध वाले प्रश्न
2 अंग्रेजी (english ) भाषा
रिक्त स्थान भरें
समझबूझ कर पढ़ना
विलोम/समानार्थी।
गलतीयों का सुधार
वर्तनी त्रुटि
मुहावरे और वाक्यांश
एक-शब्द प्रतिस्थापन
3. हिन्दी (HINDI ) भाषा
उपसर्ग और प्रत्यय
संधि / समास
मुहावरों और लोकोक्तियाँ/ कहावते
रस / छन्द / अलंकार
गद्य
अनेक शब्दो के लिए एक शब्द
रिक्त स्थान की पूर्ति
पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द
व्याकरण
B Ed Entrance Exam Syllabus of paper number - 2 (B )
1. सामान्य योग्यता परीक्षा (general aptitude test)
खून का रिश्ता
उपमा
कोडिंग और डिकोडिंग
आंकड़े/मौखिक वर्गीकरण
शब्दकोश से संबंधित प्रश्न
पंचांग वियन आरेख / पासा
संख्या/प्रतीक श्रृंखला
पहेली/सारणी
अंकगणितीय समस्या (समय और दूरी, लाभ और हानि, समय और कार्य, उम्र की समस्या, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, आदि)
गैर-मौखिक श्रृंखला
सरलीकरण
संख्या प्रणाली
एचसीएफ और एलसीएम
अन्य क्वांट और रीजनिंग विविध प्रश्न