CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई की कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परिक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई प्रवेश पत्र CBSE, Gov.in पर उपलब्ध है। आपको बता दे कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तर आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में देशभर के 38 लाख 83 हजार 710 छात्र हिस्सा ले रहे है। ये परीक्षाएं देशभर में 7250 केंद्रो पर हो रही है।
आपको बता दें कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 दिनों में आयोजित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को खत्म हो जाएंगी तो वहीं क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 36 दिनों में करवाई जाएंगी और 5 अप्रैल को ये बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाएंगी। सीबीएस बोर्ड में गौरतलब है कि परिक्षाओं में कक्षा 10 के 21 लाख 86 हजार 940 छात्र भाग ले रहे है तो वहीं क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 16 लाख 96 हजार 770 छात्र भाग ले रहे है।
सीबीएसई की ओर से दी गई है कि चेतावनी कि परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करना मना रहेगा। छात्र आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस बेस्ड (ChatGPT) उपकरण भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। नियम के खिलाफ कार्य करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।