भूलकर कर भी न करें यह अपराध , वरना लग सकती हैं IPC की यह धाराएं

हमारे सविंधान में ऐसी कई अपराध के लिए धाराएं लागू की गयी हैं , जिनसे शायद ही आप परिचित हों। शायद ऐसा भी की आपको यह पहली बार ही जानने को मिलेगा की इस हरकत की यह सज़ा हमारे कानून में भी है। तो आइये कुछ नया जानते हैं और अपने ज्ञान को थोड़ा बढ़ाते हैं।

calender
02 February 2023, 01:00 PM IST

हमारे सविंधान में ऐसी कई अपराध के लिए धाराएं लागू की गयी हैं , जिनसे शायद ही आप परिचित हों। शायद ऐसा भी की आपको यह पहली बार ही जानने को मिलेगा की इस हरकत की यह सज़ा हमारे कानून में भी है। तो आइये कुछ नया जानते हैं और अपने ज्ञान को थोड़ा बढ़ाते हैं।

खुदखुशी की धमकी

यह बहुत ही कम लोग जानते होंगे की , यदि आप पर आपकी प्रेमिका या पत्नी बात - बात पर खुदखुशी करने की धमकी देती है तो आप उस के खिलाफ IPC की धारा 503 और धारा 506 के तहत थाने में केस दर्ज करा सकते हैं।

 झूठी FIR

यदि आपके खिलाफ कोई झूठी FIR दर्ज हुई है , तो ऐसे में आप IPC की धारा के तहत हाईकोर्ट में अपनी बेगुनाही के सबूतोंको दिखाकर आप आज़ाद हो सकते हैं।

 14 सेकंड

भारत में रेप के केस बहुत बढ़ गए हैं, जिसके चलते कही भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन क्या आपको यह मालूम था की भारत में यदि कोई पुरुष किसी लड़की या महिला को 14 सेकंड तक घूरता है तो उस पर IPC के सेक्शन 294 और 509 के तहत जेल भी जाना पड़ सकता है।

 शादी का झांसा देना

आजकल प्यार में धोका मिलना आम सी बात हो गयी है। लेकिन गलत जब होता है जब सामने वाला आपका फायदा उठाकर आपको छोड़ दे , तो ऐसे में यदि कोई पुरुष किसी महिला से झूठा शादी और प्यार का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता है तो ऐसे में पीड़ित महिला IPC की धारा 493 के तहत उस व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करा सकती है, और अगर आरोपी गुनहगार साबित हो जाता है तो उसको 10 साल की जेल होती है।

 कीचड़ में फेंकना

यदि आपके दोस्त या रिश्तेदार आपको जबरदस्ती कीचड़ में फेंकते हैं तो आप उनके खिलाफ IPC की धारा 350 के तहत मामला दर्ज करवा सकते हैं।

 दहेज़

यदि किसी महिला को उसके ससुराल वाले दहेज़ की मांग के चलते उसकी हत्या करते हैं तो उस पर IPC धारा 304B लगती है जिसकी सज़ा 7 साल का कारावास है।

calender
02 February 2023, 01:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो