झारखंड में 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 97.43 फीसदी जबकि 12वीं कॉमर्स में 92.75 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। जैक 12वीं आर्ट्स में

Janbhawana Times
Janbhawana Times

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 97.43 फीसदी जबकि 12वीं कॉमर्स में 92.75 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। जैक 12वीं आर्ट्स में किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा मानसी साहा और कॉमर्स में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल, चंद्रापुरा की छात्रा निक्की कुमारी ने टॉप किया है। जैक 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया। परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक 685 परीक्षा केंद्र में हुई थी। मैट्रिक और इंटर साइंस का परिणाम 21 जून को जारी कर दिया गया था। मैट्रिक में 95.25 प्रतिशत और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे।

इस दौरान वोकेशनल कोर्सेस के भी रिजल्ट जारी किये गये। इस साल आर्ट्स का रिजल्ट 97.43 परसेंट और और कॉमर्स का रिजल्ट 92.75 प्रतिशत हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि जैक की ओर से जारी 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट पिछले पांच सालों में सबसे बेहतर रहा है। 2018 में 67.49 प्रतिशत, 2019 में 70.44 प्रतिशत, 2020 में 77.37 प्रतिशत , 2021 में 90.33 प्रतिशत और 2022 में 92.75 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस साल 94.49 लड़कियां और 91.29 परसेंट लड़के पास हुए हैं। इससे साफ है कि लड़कियों का पासिंग प्रतिशत बेहतर है।

कामर्स के रिजल्ट में भी लड़कियों का दबदबा रहा है। टॉप पांच में लड़कियों ने कब्जा जमाया है, जिसमें निक्की कुमारी डीवीसी प्लस 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा, श्रेया पांडेय वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास, नुसरत जहां उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची, संजणा प्रमाणित उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची, प्रगति सुसांग आरएलएसवाई कॉलेज झुमरी तिलैया शामिल हैं। 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट में टॉपर किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग की मानसी साहा रहीं। दूसरे स्थान पर संत जेवियर कॉलेज के रोहित कच्छप, तीसरे स्थान पर प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव की छात्रा अंचल कुमारी, उर्शुलाईन इंटर कॉलेज रांची की प्रिया कुमारी चौथे स्थान पर और जेवियर कॉलेज रांची की वैष्णवी कुमारी पांचवें स्थान रही।

calender
30 June 2022, 08:01 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो