जानिए कौन - सा अम्ल (Acid) किसमें पाया जाता है?

सरकारी कॉम्पिटेटिव एक्साम्स के लिए जरूर पड़े हैं जानकारी और अपने एग्जाम को बनाये सफल ऐसी ही परीक्षा से जुडी जानकारी के लिए पढ़िए हमारे पोस्ट।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

यदि आपको नहीं मालूम की अम्ल (Acids) क्या होता हैं तो हम आपको बता दें, की अम्ल जिसको अंग्रेजी भाषा में (Acids) कहते हैं। वह वे योगिक पदार्थ होते हैं जो स्वाद (Taste ) में खट्टे होते हैं और साथ ही जिनका जलीय घोल नीले लिटमस पेपर को लाल रंग में परिवर्तित कर देता है। अम्ल (Acids) से जुड़े परीक्षाओं में ऐसे कई प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे प्रश्न अधिकतर कॉम्पिटिशन एक्साम्स में पूछे जाते हैं। तो आइये जानते हैं की किसमे कौनसा अम्ल पाया जाता है। यह जानकरी अपने कॉम्पिटेटिव एक्साम्स में जरूर काम आएंगे।

1 अंगूर (Grape) में 'टार्टरिक अम्ल' (Tartric acid) नामक अम्ल पाया जाता है।

2 आंसुओं (tears) में सियालिक एसिड (Sialic acid) पाया जाता है।

3 सेब (Apple) में मैलिक एसिड (Malic acid) मौजूद होता है।

4 कच्चे आम (raw mango) और खट्टे दूध (sour milk ) में सिट्रिक एसिड (Citric acid) पाया जाता है।

5 इमली (Tamarind) में टार्टरिक अम्ल (Tartric acid) होता है।

6 चीटियों (ants) में फॉर्मिक अम्ल (Formic acid) मौजूद होता है।

7 क्या आप जानते हैं की टमाटर में सिट्रिक (Citric acid) नामक अम्ल पाया जाता है।

8 लैक्टिक अम्ल (Lactic acid) दही में होता है।

9 हमारे पेट में गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid) नामक अम्ल होता है।

10 पालक (spinach) में ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid) होता है।

11 क्या आप जानते हैं चाय में टैनिक अम्ल (Tannic acid) नामक अम्ल पाया जाता है।

12 हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (Hydrochloric acid) आमाशय (stomach) में पाया जाता है।

13 निम्बू में सिट्रिक अम्ल (Citric acid) पाया जाता है।

14 प्याज (Onion) में ऐलिसिन अम्ल (Allicin acid) होता है।

15 अमरुद (guava) में सिट्रिक अम्ल (Citric acid) अम्ल होता है।

16 खेत में पाए जाने गन्नों में एकोनिटिक अम्ल (Aconitic acid) मौजूद होता है।

17 जठर के रस (gastric juices) में गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid) होता है।

18 बिच्छू (Scorpion) में फॉर्मिक अम्ल (Formic acid) पाया गया है।

19 फलों में पाया जाने वाला ऐसीटिक अम्ल (Acetic acid) नामक एसिड होता है।

20 सल्फ्यूरिक अम्ल (Sulfuric acid) नाम का अम्ल है जो बैटरी (Battery ) में पाया जाता है।

21 क्या आप जानते है ब्रेड पर लगाने वाला टोमेटो सॉस (tomato sauce ) में सिट्रिक अम्ल (Citric acid) नाम का अम्ल पाया जाता है।

22 फॉर्मिक अम्ल (Formic acid) एसिड चिति में डंक (Sting in Chiti) में पाया गया है।

23 दूध ( Milk ) में मौजूद लैक्टिक अम्ल (Lactic acid) होता है।

24 दही (Curd) में लैक्टिक अम्ल (Lactic acid) नामक अम्ल होता है।

25 नारंगी फल (Orange fruit) में सिट्रिक अम्ल (Citric acid) पाया जाता है।

26 लहसुन (Garlic) में ऐलिसिन (Allicin acid) नामक अम्ल पाया जाता है।

27 क्या आप जानते हैं ? फोटोग्राफी में ऑक्सेलिक अम्ल (Acidic acid) होता है।

28 सिरके (Vinegar) में ऐसीटिक अम्ल (Acetic acid) होता है।

29 घास ( Grass ) में पाया जाने वाले अम्ल का नाम है बेन्जोइक अम्ल (Benzoic acid)

30 मूत्र (urine) में ग्लूटेमिक अम्ल (Glutamic acid) होता है।

31 मक्खन (butter) में ब्यूटेरिक अम्ल (Butyric acid) नामक अम्ल होता है।

32 लाल चींटी (red ant) में फॉर्मिक अम्ल (Formic acid) होता है

33 ऐसीटिक अम्ल (Acetic acid) शराब (Liquor) में होता है।

34 आपको बता दें, की कार्बनिक अम्ल (Carbonic acid) सोडा (Soda) में होता है।

35 ग्लूटेमिक अम्ल (Glutamic acid) गेंहू (wheat) में होता है।

36 पाचन रस (digestive juices) में अमीनो अम्ल (Amino acid) मौजूद है।

calender
17 March 2023, 04:40 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो