जानिए क्या है डिजिटल लाइब्रेरी, जिसकी बजट में रही सबसे अधिक चर्चा

इस बार की बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की गई है, मालूम हो कि सरकार बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National digital library) खोलने जा रही है। इसके जरिए देश के दूर दराज गांवों के बच्चों तक किताबें और स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल हो रहा है कि आखिर डिजिटल लाइब्रेरी है क्या और ये कैसे काम करती है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

इस बार की बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की गई है, मालूम हो कि सरकार बच्चों और किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National digital library) खोलने जा रही है। इसके जरिए देश के दूर दराज गांवों के बच्चों तक किताबें और स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल हो रहा है कि आखिर डिजिटल लाइब्रेरी है क्या और ये कैसे काम करती है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है डिजिटल लाइब्रेरी

दरअसल, डिजिटल लाइब्रेरी पुस्तकालय का डिजिटल वर्जन है, जहां किताबों के डिजिटल वर्जन के साथ ही डिजिटल फॉर्मेट में स्टडी मटेरियल टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और ऑडियो उपलब्ध होते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ ये है कि इस तरह की लाइब्रेरी से सामग्री प्राप्त करने के लिए आपको फिजिकली वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि इसे आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।  

क्या है सरकार की पहल

अब बात करें कि आखिर सरकार को डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जरूरत क्यों पड़ी या फिर किस उद्देश्य से सरकार नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलने जा रही है। तो असल में सरकारी सर्वे में ये बात सामने आई है कि कोरोना काल के दौरान बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत और ललक काफी कम हो गई है। बच्चें किताबों से दूर होते जा रहे हैं और ऐसे में बच्चों में किताब पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से सरकार नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने जा रही है।

कैसे काम करेगी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी

अब बात करें कि आखिर ये डिजिटल लाइब्रेरी काम कैसे करेगी तो बता दें सरकार देश के सभी स्‍कूलों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ने जा रही है। यहां तक कि गांवों में इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड स्तर तक जोड़ा जाएगा। ताकी दूर दराज के गांवों के बच्चे और किशोर भी इसका लाभ ले सकें। ये लाइब्रेरी 24x7 एक्‍सेस की जा सकेगी और इसकी सामग्री डेटा के रूप में लगातार बढ़ेगी। वहीं बात करें इस लाइब्रेरी की खासियत की तो इसके जरिए एक ही किताब को एक समय पर कई सारे छात्र पढ़ सकेंगे।

calender
02 February 2023, 11:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो