UP Board के 10th (दसवीं ), 12th( बारहवी ) 2023 का Result उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के द्वारा जल्दी ही जारी किया जाने वाला है। यूपी बोर्ड (UP Board) के द्वारा दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 2023 उसकी वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जारी किया जायेगा। बता दें, की यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी को हुआ था। जिनका समापन 4 march 2023 को हो गया था। सभी छात्र - छात्राओं को परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है।

यूपी बोर्ड (UP Board) 10th और 12th परीक्षा में 3 घंटे की थी समय अवधि

यूपी बोर्ड (UP Board) के कक्षा 10th( दसवीं ) और 12th (बारहवी ) की बोर्ड परीक्षा की समय अवधि कुल 3 घंटों की थी। जिसमें भी छात्र - छात्राओं को परीक्षा लिखने से पहले 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया गया था। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा में कुल 58,85,745 उम्मीदवारों की भागेदारी रही थी जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें नियमित (Regular) स्टूडेंट्स के साथ - साथ निजी (Private ) स्टूडेंट्स भी शामिल रहे थे।

कब हुई थी यूपी बोर्ड (UP Board) 2023 10th और 12th की परीक्षा शुरू

यूपी बोर्ड (UP Board) 10th (दसवीं ) कक्षा और 12th ( बारहवी ) कक्षा की दोनों की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 में आंरभ की गयी थी। जिसमें दसवीं कक्षा की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू हुई थी और विषय सामाजिक विज्ञान से 3 मार्च को समाप्त हो गयी थी। तो दूसरी तरफ कक्षा 12th ( बारहवी ) की परीक्षा विषय सैन्य विज्ञान के साथ शुरू हुई और रसायन और समाजशास्त्र के विषय से 4 मार्च को हीपरीक्षाएं समाप्त हो गयी थी। परीक्षाओं का आयोजन दो - दो पालियों में किया गया।

इतने स्टूडेंट्स ने किया था बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड UP Board 2023 की परीक्षाओं के लिए 10th (दसवीं) और 12th (बारहवीं) कक्षा के काफी स्टूडेंट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था। जिनकी कुल संख्या 58,85,745 थी। जिसमें 12th ( बारहवी) कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए करीबन 58,85,745 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें नियमित (Regular) स्टूडेंट्स की संख्या 25,86,754 थी और निजी (Private ) स्टूडेंट्स की संख्या 1,82,504 थी। यूपी बोर्ड (UP Board) 2023 की परीक्षा के टोटल 257 परीक्षा केंद्र निश्चित किये गए थे। जहाँ कार्य करने वाले परीक्षकों (testers) की 1,43,933 संख्या थी।

जानिए परीक्षाओं का मूल्यांकन कब होगा?

यूपीएमएसपी (UPMSP) के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दसवीं और बारहवीं की यूपी बोर्ड UP Board 2023 की परीक्षा के पेपर्स की चेकिंग 18 मार्च 2023 से शुरू कर दी जायगी। पिछले साल में जारी किये गए निर्देशों के अनुसार सुंदर लिखावट वाले स्टूडेंट्स को अतिरिक्त अंक प्रदान किये जायेंगे। दोनों कक्षा 10th( दसवीं) और 12th (बारहवी) की बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन के लिए करीबन 1,43,933 शिक्षकों को शॉर्टलिस्ट कर दिया है।

मूल्यांकन में इतने दिनों का लगता है समय

इस परीक्षा का आयोजन 12 से 16 मार्च ( 12 and 16 march ) को इन शहरों में किया गया था - जिसमें मेरठ (Meerut) 12 मार्च को, बरेली (Bareilly) 13 मार्च, गोरखपुर (Gorakhpur) 14 मार्च, प्रयागराज (Prayagraj) 15 मार्च, और वाराणसी (Varanasi) 16 मार्च को किया गया। पेपर्स चेकिंग में करीबन 15 दिनों का समय लगता है, जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है। आपको बता दें, की कक्षा 10th( दसवीं ) और 12th (बारहवी) यूपी बोर्ड UP Board 2023 परीक्षाफल मई महीने के पहले सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा। सभी उमीदवार अपने परीक्षा फल के नतीजों को दी गयी वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाकर आराम से चेक कर सकते हैं।