Amazing Facts in Hindi : इस दुनिया में कई ऐसी चीज़े हैं जिनसे शायद आप रुबरू न हुए हों, लेकिन यकिन मानिए यह बातें काफी मजेदार और हैरान कर देने वाली होती हैं. जिसमें से कुछ बातें ज्ञान का श्रोत बन जाती हैं तो कुछ बातें रहस्यमयी होती हैं. आज हम जिन फेक्ट्स के बारे में बताने जा रहें हैं वह आपको शायद ही मालूम होंगी, तो चलिए जानिए कुछ ऐसे कमाल के फेक्ट्स के बारे में जिनको जानकर आपका दिमाग न हिल जाए तो कहना-
1. पीके मूवी
पीके मूवी तो आप सभी ने देखी होगी लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस फिल्म में आमिर खान ने एक बार भी अपनी पलकें नहीं झपकाई थीं.
2. Do a Barrel Roll
अगर आप Google पर - Do a Barrel Roll टाइप करके सर्ट करेंगे तो गूगल को होम पेज 360 डिग्री घूम जाएगा, करके जरुर देखें
3. Youtube का सबसे पहला वीडियो
क्या आप जानते हैं कि Youtube पर सबसे पहला वीडियो अपलोड हुआ था जिसका नाम Me at the Zoo है.
4. केले का बीज
यह कम ही लोग जानते होंगे कि केले का बीज केले के फल में नहीं बल्कि केले के पेड़ में पाया जाता है
5.ब्लू जावा
ब्लू जावा नामक केले का रंग नीले रंग का होता है जिसका स्वाद खाने में बिल्कुल वेनेला आइसक्रीम री तरह होता है, यह दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है.
6 जब व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसकी सबसे पहले नाक गर्म होती है.
7. रात के समय में लिया गया हर फैसला सही होता है, इसके पीछे का कारण रात के समय में व्यक्ति का दिमाग शांत रहता है इस वजह से रात में लिए गए निर्णय पर कभी संदेह नहीं करना चाहिएॉ
8. औरतें इस बात से अच्छी तरह से भली भांति परिचित रहती हैं कि उनके पार्टनर के मन में क्या चल रहा है.
9. हमारी एक आइब्रो के अंदर करीब 550 बाल होते हैं, क्या इससे पहले आप यह बात जानते थे?
10. अगर आपको कहीं जाने की जल्दी है और आपके फोन की बैटरी कम है तो आप उसे Airplane Mode पर रखकर चार्ज करें इससे फोन जल्दी चार्ज होगा.
First Updated : Thursday, 24 August 2023