Bank Exam Book: अगर बैंक की परीक्षा में बार - बार हो रहें है असफल, तो यह किताबें बनेंगी आपके सफल होने का कारण

Bank Exam Book: आज हम आपको कुछ ऐसी जरुरी बुक्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप बैंक की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं. बस आपको करना यह है कि इन किताबों को .....

Bank Exam Book: अगर आप भी बैंक में एक अच्छे पद पर नौकरी करने की चाह रखते हैं लेकिन परीक्षा पास करने से डर लगता है तो अब आप बेफिक्र हो जाएं, वह इसलिए क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी जरुरी बुक्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप बैंक की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं. बस आपको करना यह है कि इन किताबों को आप पूरे दिल और दिमाग लगाकर पढ़ लें या यूं कहें की घूट्टी की तरह इन्हें पी जाएं. इसके बाद सफल होना तय है. 

1. "Banking Awareness" by Arihant Experts

2. "Objective General English" by R.S. Aggarwal
3. "Quantitative Aptitude for Competitive Examinations" by R.S. Aggarwal
4. "Reasoning Ability" by R.S. Aggarwal
5. "Computer Awareness" by Arihant Experts
6. "General Awareness" by Manohar Pandey
7. "Descriptive English" by S.P. Bakshi and Richa Sharma
8. "Data Interpretation and Data Sufficiency" by R.S. Aggarwal
9. "Banking and Financial Awareness" by Kiran Prakashan
10. "English Language for Competitive Exams" by Dr. S.K. Sinha

ये किताबें बैंक परीक्षाओं के लिए अच्छी मानी जाती हैं और इन्हें तैयारी करने के माध्यम से आप अपनी बैंक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. यहां दी गई किताबों में बैंकिंग ज्ञान, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, तार्किक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, विवरणात्मक अंग्रेजी, आंकड़ा विश्लेषण और डेटा पर्याप्तता, बैंकिंग और वित्तिय ज्ञान, और इंग्लिश भाषा शामिल है. आप अपनी क्षेत्र में ज्ञान और तैयारी को मजबूत करने के लिए इन किताबों का उपयोग कर सकते हैं.

calender
03 September 2023, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो