Bihar Board ITHSLL Result 2023: BSEB ने जारी किया ITHSLLका रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Bihar Board ITHSLL Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने ITHSLL का रिजल्ट आज (8 जुलाई 2023) को अपनी आधिकारिक......

हाइलाइट

  • डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट डाउनलोड कर रखें जो भाविष्य में काम आए. 

Bihar Board ITHSLL Result 2023: बिहार बोर्ड की तरफ से इंड्रस्टियल ट्रेनिंग हायर सेकेंडरी लेवल लैंग्वेज (ITHSLL) के परिक्षा परिणाम जारी हो गए हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने ITHSLL का रिजल्ट आज (8 जुलाई 2023) को अपनी आधिकारिक वेबसाइड secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया है. 

इस परिक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार को यह सूचित किया जाता है कि वह बीएसईबी (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना - अपना परिक्षा परिणान चेक कर लें. इसके अलावा इस बात पर भी जरुर ध्यान देम कि परिक्षा परिणान चेक करने के बाद डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट डाउनलोड कर लें. जिससे भाविष्य में काम आए. 

ऐसे करें परिक्षा परिणाम चेक-

 *  सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/  पर जाएं. 


* फिर 'Industrial Training Higher Secondary Level Language ' नाम के लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. 


* अब आप अपनी डिटेल्स जैसे - रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करें, आपका रिजस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसको आप डाउनलोड कर भविष्य के लिए सहेज कर रखें.


 

calender
08 July 2023, 05:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो