Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में सब- इंस्पेक्टर के 1200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 1,12,400 तक का मिलेगा वेतन

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में सब- इंस्पेक्टर के लिए 1200 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है, भर्ती में सिलेक्शन हो जाने के बाद 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक की सैलेरी दी जाएगी.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Bihar Police Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है. दरअसल, बिहार पुलिस में सब- इंस्पेक्टर के लिए 1200 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है. ऐसे में अगर कोई इस भर्ती के लिए इच्छु है और आवेदन करना चाहते हैं तो वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर विजिट करें.

जानें कैटेगरी वाइस भर्ती की जानकारी -

* सामान्य के लिए -  441 पद

* अनुसूचित जाति के लिए - 275 पद
* 'अनुसूचित जनजाति' के लिए -  16 पद
* 'अत्यंत पिछड़ा वर्ग' के लिए-  238 पद
* पिछड़ा वर्ग के लिए-  107 पद
* पिछड़े वर्ग की महिलाएं के लिए -  82 पद
* आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए -  111 पद
* ट्रांसजेंडरके लिए -  5 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - 

*  इस भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता - 

* जनरल (Gen) और ओबीसी (OBC)पुरुष - ऊंचाई कम से कम 165 CM.

* अत्यंत पिछड़ा वर्ग और एससी (SC) - एसटी पुरुष : न्यूनतम ऊंचाई 160 CM.

* सभी कैटेगरी की महिला - ऊंचाई कम से कम 155 CM और वजन 48 Kg.

आयु सीमा -

* पुरुषों के लिए -  20-37 साल
* महिला को लिए - 20-40 साल
* पिछड़ा वर्ग के लिए - 20 से 40 साल
* एससी-एसटी (SC/ST) और थर्ड जेंडर -  20 से 42 साल

भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क - 

* Gen, OBC और EWS के लिए  - 700 रुपए और 
* एससी, एसटी वालों के लिए -  400 रुपए शुल्क निर्धारित किए गए हैं.

जानें क्या है सिलेक्शन प्रोसेस ?

* लिखित परीक्षा
* मेन एग्जाम
* शारीरिक योग्यता परीक्षा ( फिजीकल टेस्ट)
* मेरिट लिस्ट

सैलरी - 

भर्ती में सिलेक्शन हो जाने के बाद 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक की सैलेरी दी जाएगी.

calender
05 October 2023, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो