BTEUP परिणाम 2023: ऑड सेमेस्टर के परिणाम bteup.ac.in पर चेक करने का तरीका जानें

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BETUP) ने मंगलवार को यानी आज विषम सेमेस्टर दिसंबर 2022 परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिए।

हाइलाइट

  • BTEUP परिणाम 2023: ऑड सेमेस्टर के परिणाम bteup.ac.in पर चेक करने का तरीका जानें

BTEUP Odd Semester Result 2023: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BETUP) ने मंगलवार को यानी आज विषम सेमेस्टर दिसंबर 2022 परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिए। परीक्षा प्राधिकरण विषम सेमेस्टर परीक्षाओं (प्रथम, तृतीय और 5वीं) की परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की गई थी जिसमे 2.5 लाख उम्मीदवार यूपीबीटीई ऑड सेमेस्टर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। परिणाम अब ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in पर उपलब्ध हैं।

परीक्षार्थी अपने रोल नंबरों का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं, और ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं। यदि कोई परीक्षार्थी अपने अंकों (प्राप्तांक) से संतुष्ट न हो तो, तो वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

बीटीईयूपी विषम सेमेस्टर परिणाम 2023 कैसे करें चेक और डाउनलोड?

1. बीटीईयूपी की ऑफिसियल वेबसाइट - bteup.ac.in पर जाएं

2. होमपेज पर "परिणाम" टैब पर क्लिक करें।

3. उस उपयुक्त सेमेस्टर का चयन करें जिसके लिए आप परिणाम देखना चाहते हैं (सेमेस्टर 1, 3 या 5)।

4. अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

5. "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

6. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

7. अपना रिजल्ट चेक करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।

8. यदि आवश्यक हो, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रीचेकिंग के लिए आवेदन करें।

calender
18 April 2023, 06:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो