हरियाणा में निकली इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम में 213 पदों पर बंपर भर्ती, जानें क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन?

हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड की तरफ से प्रोग्रामर, नेटवर्क इंजीनियर समेत कई अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड की तरफ से सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर, नेटवर्क इंजीनियर, वेब डिजाइनर , जूनियर प्रोग्रामर और कई अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं. ऐसे में जो उम्मीदवार इनमे से किसी भी भर्ती में आवेदन करना चाहता है तो वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in पर जाकर कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स -

* सिस्टम एनालिस्ट- 22 पद

* प्रोग्रामर - 58 पद

* नेटवर्क इंजीनियर - 12 पद

* जूनियर प्रोग्रामर - 85 पद

* वेब डिजाइनर - 03 पद

* नेटवर्क असिस्टेंट - 33 पद

* कुल पदों की संख्या -  213

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -

* डाटा एंट्री ऑपरेटर - 

- इसके लिए उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट (10+2) कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए. 

- या मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन और O Level या एक वार्षिय कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए.

- या किसी भी स्ट्रीम में 3 साल का डिप्लोमा/BCA/B.SC (Computer/SC/IT)

- या ऑफिस मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 2 साल का डिप्लोमा के साथ - साथ 12वीं व 10वीं पास (50% अंकों के साथ ).  

- डेटा पंचिंग स्पीड 9000 की डिप्रेशन Per Hour या 150 की - डिप्रेशन Per Minutes (30 शब्द प्रति मिनट ) 

नेटवर्किंग इंजीनियर -

- 60 प्रतिशत अंकों के साथ डीओई/NIELIT से B.E/B.Tech/M.Tech ( किसी भी स्ट्रीम में ) 
- M.Sc.(Comp.Sc./IT)/MCA/ 'B'/'C'level course.
- या 60 प्रतिशत अंकों के साथ M.sc (Physics/Maths/Statistics)और 60 प्रतिशत PGDCA
- MCSE/CCNA/DCNE/लिनक्स/सोलारिस में सर्टिफिकेट/नेटवर्किंग/सिस्टम सुरक्षा में कम से कम 3 महीने का डिप्लोमा.
- हार्डवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर के साथ संबंधित विषय में 1 साल का एक्सपीरियंस

Topics

calender
23 October 2023, 04:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो