बैकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 450 पदों पर असिस्टेंट की बंम्पर भर्ती निकाली गई हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया' की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 4 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. सलेक्शन की बात करें तो उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के साथ - साथ इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)की तरफ से कुल 450 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिसमें 241 पद अनारक्षित के जबकि 71 OBC, 37 EWS के 45 SC और 56 ST उम्मीदवारों को लिए है.
इस भर्ती के लिए सलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को शुरुआती समय में बेसिक सैलरी 20 हजार 700 से लेकर 55 हजार 700 रुपये तक दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो पहले मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) के माध्यम से किया जाएगा.
RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रांभिक परीक्षा 21 और 23 Oct. को किया जाएगी. मुख्य मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर 2023 तर होने की संभावना जताई जा रही है.
* उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जिसमें कम से कम 50% अंक हो.
* SC, ST, PWD के मामले में न्यूनतम अंकों की कोई जरुरत नहीं है. परंतु ग्रेजुएशन की डिग्री होनी बेहद ही जरुरी है.
* भूतपूर्व सैनिकों के लिए कम से कम योग्यता के लिए ग्रेजुएशन या 12वीं या फिर समकक्ष परीक्षा और कम से कम 15 साल की रक्षा सेवा है.
* आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का आयु 1 सितंबर को कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए.
* SC, ST, PWBD, EXS के लिए - 50 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी
* GEN, OBC, EWS- 450 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी
* कर्मचारी: कोई शुल्क नहीं है. First Updated : Monday, 18 September 2023