दिल्ली में निकली पैरामेडिकल स्टाफ के 909 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी आयु सीमा में छूट

दिल्ली में स्थित सरकारी हॉस्पिटल्स में अलग - अलग पैरामेडिकल स्टाफ के 909 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. जिसका नोटिफिकेशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

calender

भारत सकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अंतर्गत दिल्ली में स्थित सरकारी हॉस्पिटल्स में अलग - अलग ' पैरामेडिकल स्टाफ' के 909 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. जिसका नोटिफिकेशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट hll.cbtexam.in पर जारी कर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन केंद्र सरकार के अस्पतालों में से एक 'सफदरजंग अस्पताल' द्वारा किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन (सं.RECTT-1/3/2023-Recruitment Cell) के अनुसार 'सफदरजंग अस्पताल' के अलावा अन्य केंद्रीय अस्पतालों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. शामिल अस्पतालों की बात करें तो जो हैं -  लेडी होर्डिंग मेडिकल कॉलेज, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र नजफगढ़, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और कलावती सरन बाल अस्पताल है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह 26 अक्टूबर 2023 तक फीस जमा कर सकते हैं.

जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - 

*  भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं, ग्रेजुएशन, संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.

* विभिन्न पदों के लिए 'वर्क एक्सपीरियंस लिमिट' उनके अनुसार तय किए गए हैं.

आयु सीमा -

* इस भर्ती के लिए उम्मीदवारो की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल तक तय की गई है. वहीं अधिकतम आयु में छूट के लिए SC, ST वर्ग को 5 साल और OBC वालों को 3 साल की छूट दी जाएगी.

* भूतपूरिव सैनिकों और PWBD को आयु सीमा में सारकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

क्या होगा सिलेक्शन प्रोसेस -

* लिखित परीक्षा

* डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

* मेडिकल टेस्ट (medical test)

आवेदन शुल्क -

* उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रूपये की फीस जमा करनी होगी. 

* SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोआ फीस नहीं. First Updated : Friday, 06 October 2023