ICAI CA Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. वेबसाइट icai.nic.in.पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.
इस साल के टॉपर
परीक्षा में इस बार हैदराबाद के वाई गोकुल साईं श्रीकर पहले स्थान पर आये हैं. उनके 800 में 688 नंबर आए हैं. दूसरे स्थान पर पटियाला के नूर सिंग्ला जिनके 800 में 682 अंक आए हैं. मुंबई के काव्य संदीप की तीसरे स्थान पर हैं. जिनके 800 में से 678 नंबर आएं हैं.
कितने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा?
इंटर परीक्षा में इस बार 100,781 कैंडिडेट्स ने भाग लिया जिसमें से 19,103 यानी 18.95 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं. ये ग्रुप वन का रिज़ल्ट है. ग्रुप टू में 81,956 कैंडिडेट्स में से 19,208 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास किया है. जो 23.44 फ़ीसद रहा. जिन्होंने दो ग्रुप का एग्जाम दिया उनका कुल पास 10.24 फ़ीसद गया. 39,195 कैंडिडेट्स में से 4014 कैंडिडेट्स ही पास हुए.
ऐसा रहा फाइनल परीक्षा का रिजल्ट
सीए फाइनल ग्रुप वन में 57,067 स्टूडेंट्स ने एग्ज़ाम दिया था इनमें से 6795 ने एग्ज़ाम पास किया है. जिसमें 11.91 फ़ीसद पास हुए. ग्रुप टू में 61,844 कैंडिडेट बैठे और 19,438 कैंडिडेट्स ने एग्ज़ाम पास किया. जिसमें 31.43 फ़ीसद पास हुए.
ऐसे देखें रिज़ल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं, जहां पर होमपेज पर जिस क्लास का रिजल्ट देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा. इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें. डिटेल डालकर सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड करें कर सकते हैं. First Updated : Wednesday, 05 July 2023