UPSSSC में निकली फॉरेस्ट गार्ड के 709 पदों पर बंम्पर भर्ती, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास यह योग्यता होनी जरुरी
UPSSSC: इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है. जबकि फॉर्म करेक्शन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2023 तय की गई है.
UPSSSC: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अहम खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य भर्ती परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है. जबकि फॉर्म करेक्शन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2023 तय की गई है.
पदों की जानकारी-
* आयोग द्वारा निकाले गए पदों की जानकारी कुछ इस प्रकार हैं.
* वन रक्षक के 693 पदों पर
* वन्यजीव रक्षक के - 16 पदों पर जिसमें दोनों के कुल मिलाकर 709 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
क्या है आयु सीमा-
आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए न्यूनतम आयु - 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.
भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता-
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही साथ UPSSSC PET 2022 का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए.