College Admission: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की तरफ से बिहार आयुष नीट यूजी 2023 काउंसलिंग (Neet UG 2023 counseling) का ''स्ट्रे राउंड'' का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार बीसीईसीईबी (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर शेड्यूल की जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि BCECEB की तरफ से जारी इस फिशियल प्रोग्राम के मुताबिक सीट अलॉटमेंट के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कम चॉइस फिलिंग की प्रोसेस 21 नवंबर 2023 से शुरू हो चुका है और इसकी आखिरी तारीख 23 नवंबर 2023 है.
इस प्रोसेस के बाद सीट अलॉटमेंट का परिणाम 25 नवंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवारों को 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक इसको डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं 26 नवंबर से 27 नवंबर 2023 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन किया जाएगा.
* सबसे पहले बताई गई बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
* इसके बाद होम पेज पर बिहार आयुष Neet UG 2023 counseling स्ट्रे राउंड वाले लिंक पर क्लिक करें.
* Login करके अपनी डिटे्ल्स दर्ज कर उसे सबमिट करें.
* फॉर्म भरे और फीस का भुगतान कर उसे सबमिट करें. इस प्रोसेस के बाद प्रिंट निकालकर सहेज कर रखें. First Updated : Thursday, 23 November 2023