CSEET 2023: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट की जारी हुईं गाइडलाइंस, नोट कर लें अहम पॉइंट्स

CSEET 2023: सीएसईईटी परीक्षा 2023 के पहले ज़रूरी गाइडलाइंस के बारे जान लें. ऑफिशियल वेबसाइट पर गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

calender

CSEET 2023 Exam Day Guidelines: सीएसईईटी 2023 का  मॉक टेस्ट 27 और 28 जुलाई को कराया जायेगा. इसके पहले अभ्यर्थियों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिसमें परीक्षा वाले दिन के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी है. साथ में ऑफिशियल नोटिस में मॉक टेस्ट की डिटेल्स भी दी गई हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे गाइडलाइंस

अभ्यर्थी सीधे ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर गाइडलाइंस को देख सकते हैं. सीएसईईटी 2023 के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन 27 और 28 जुलाई 2023 को किया जाएगा, और परीक्षा 30 जुलाई 2023 को आयोजित की जा जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि जारी की गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़ा जाए.

गाइडलाइंस में क्या है?

कैंडिडेट अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप से घर या किसी भी जगह से एग्जाम दे सकते हैं. इसके लिए वे SEBLite एग्जाम ब्रॉशर डाउनलोड करना होगा. रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मॉक टेस्ट और लाइव टेस्ट का लिंक अलग-अलग शेयर किया जाएगा, जिसे यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर ओपन करना होगा. कैंडिडेट्स को लगातार वीडियो और ऑडियो मोड के ज़रिए लगातार सुपरवाइजर किया जायेगा, और ये बिलकुल वैसा होगा जैसे की एग्जाम हॉल में किया जाता है.

वैरिफिकेशन के लिए अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, आधार या वोटर कार्ड में से कोई भी एक आईडी रखनी होगी. .इसके अलावा कोई और डॉक्यूमेंट अपने पास न रखें. एग्जाम शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले लॉगिन करना होगा.

एग्जाम शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी को भी इसमें शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसके साथ ही एग्जाम खत्म होने तक कोई भी कैंडिडेट एग्जाम नहीं छोड़ सकता. एग्जाम में मोबाइल फोन, ईयरफोन, हेडफोन या कोई भी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.   First Updated : Wednesday, 12 July 2023