Quiz: दुनिया में सबसे पहले संविधान किस देश ने बनाया था? बताओ तो जानें!

Current Affairs GK: नौकरी के लिए किसी भी इंटरव्यू में अक्सर कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जो नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं. आज ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • तुर्की पहला ऐसा देश है जिसने सबसे पहले समुद्र के नीचे रेल सेवा शुरू की

GK trending Quiz: ज़िंदगी के शुरु होते ही बच्चा कुछ ना कुछ सीखना शुरु कर देता है. उम्र के हर पड़ाव में सीखने का लेवल भी बढ़ता जाता है. स्कूल में एडमीशन के लिए, फिर किसी भी नौकरी को पाने के लिए नॉलिज का होना बहुत ज़रूरी होता है. जनरल नॉलिज से आपको किसी भी काम में सफलता दिलाने में मदद कतर सकती है. इसके लिए एक बार फिर से आज जनरल नॉलिज से जुड़े कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं.


सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब - प्लैटीपस और एकिड्ना दोनो ही जीव दूध और अंडे देते हैं.

सवाल - भारत में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा का उत्पादन कहां किया जाता है?
जवाब - भारत के राजस्थान में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा का उत्पादन होता है.

सवाल - इंसान ने सबसे पहले कौन सा हथियार बनाया था?
जवाब - इंसान ने सबसे पहले औजार कुल्हाड़ी बनाया था.

सवाल - समुद्र के नीचे पहली रेल सेवा शुरू करने वाला देश सौन सा है?
जवाब - तुर्की पहला ऐसा देश है जिसने सबसे पहले समुद्र के नीचे रेल सेवा शुरू की.

सवाल  - भारत में संतरे का सबसे ज्यादा उत्पादन कहां किया जाता है?
जवाब -  तेलंगाना राज्य में संतरे का सबसे ज्यादा उत्पादन में होता है.

सवाल - भारत की सबसे पवित्र नदी किसको कहा जाता है?
जवाब - भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा है. जो हिमालय से निकलते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.

सवाल -  दुनिया में सबसे पहले संविधान किस देश ने बनाया था?
जवाब -  दुनिया में सबसे पहले संविधान बनाने वाला देश अमेरिका है.

सवाल -   दुनिया में सबसे कम औरतें किस देश में रहती हैं?
जवाब -   वेटिकन सिटी में दुनिया की सबसे कम औरतें रहती हैं.

सवाल - पपीता किस रोग को ठीक करता है?
जवाब - पपीता पाचन तंत्र को ठीक करने मे मददगार होता है.


 

calender
07 August 2023, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो