DU SOL Admission 2023: पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तारिख तक कर सकते हैं अप्लाई....

PG Course Admission 2023: डीयू एसओएल पीजी कोर्सेस में प्रवेश लेने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है, डीयू के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग ने पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो भी प्रवेश लेना चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं.

calender

PG Course Admission 2023: डीयू के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग ने पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो भी प्रवेश लेना चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ये भी जान लें कि डीयू एसओएल के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स का सीयूईटी पीजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना जरूरी नहीं है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग की ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in.पर जाना होगा. साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स जो एडमिशन के लिए योग्य हैं वे डीयू एसओएल की ऑफिशियल वेबसाइट soladmission.samarth.edu.in/pg/. पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को वैलिड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर देना होगा. अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2023 है.

कौन कौन से कोर्स में मिलता है एडमिशन

डीयू के एसओएल में 6 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है. उनमे एमबीए, एमए हिंदी, एमए हिस्ट्री, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए संस्कृत और एमकॉम हैं. फॉर्म में जो डिटेल भरी जाएंगी वो वही होने चाहिए जो आपकी दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट में हैं. 

ज़रूरी जानकारी

नोटिस में जानकारी दी गई है कि कैंडिडेट्स ने एडमिशन के समय जो भी जानकारी दी होगी जैसे- ईमेल आईडी फंक्शनल होनी ज़रूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट पूरे एडमिशन प्रोसेस के वक़्त इस आईडी को एक्सेस कर सके. जो रेग्यूलर मोड के एडमिशन के दौरान आखिरी तारीख तक अपना फॉर्म विदड्रा कर लेते हैं उनकी 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस काट कर बाकी फीस वापस कर दी जाएगी.
  First Updated : Sunday, 02 July 2023