ECIL Recruitment: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन में निकली 484 पदों पर बंपर भर्ती, जानें सिलेक्शन प्रोसेस
ECIL Recruitment: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की तरफ से अप्रेंटिस (Handyman) पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए.
ECIL Recruitment: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की तरफ से अप्रेंटिस (Handyman) पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. इस वैकेंसी की जॉब लोकेशन की बात करें तो वह हैदराबाद होगी.
वहीं इसके अलावा भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) 16 से 21 अक्टूबर 2023 तक किए जाएंगे और तो और भर्ती के सभी प्रोसेस 31 अक्टूबर तक पूरे कर दिए जाएंगें.
जानें वैकेंसी डिटेल्स -
* EM : 190 पद
* इलेक्ट्रीशियन (Electrician): 80 पद
* फिटर (fitter): 80 पद
* आर एंड एसी (R&AC): 20 पद
* टर्नर (turner): 20 पद
* मशीनिस्ट (machinist) : 15 पद
* मशीनिस्ट (जी ) (Machinist -G) : 10 पद
* कोपा (cuppa): 40 पद
* वेल्डर (welder): 25 पद
* चित्रकार (painter): 4 पद
क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ?
* इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा -
भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 31 अक्टूबर 2023 को 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इसके अवाला ऊपरी आयु सीमा 25 साल , OBCकी 28 साल और SC व ST के लिए 30 साल निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें - SBI में निकली 2 हजार पदों पर बंपर भर्ती, कल है आवेदन करने की लास्ट डेट, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
यह रहेगा सिलेक्शन प्रोसेस -
* बता दें कि उम्मीदवार का इस भर्ती के लिए सिलेक्शन ITI अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
* इसमें 70% सीटें सरकारी ITI के स्टूडेंट्स के लिए और 30% सीटें Private ITI स्टूडेंट्स के लिए तय की गई हैं.
* फाइनल सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के बाद.
* शॉर्ट नोटिस पर ही उम्मीदवार को वेरिफिकेशन के लिए मौजूद रहना होगा.
ऐसे करें आवेदन -
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं, इसके बाद इसके नोटिफिकेशन पर जाएं और बताए गए दिशा- निर्देशों के अनुसार ईसीआईएल की esil.co.in के पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें. मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस भरें फिर इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें.