Trending Quiz: किसी भी नौकरी को पाने के लिए जनरल नॉलेज का होना बहुत ज़रूरी होता है. जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी तरह से पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने में उतने ही ज्यादा सफल होने का चांस बढ़ जाता है. हम लेकर आये हैं ऐसे ही कुछ सवाल जो एग्जाम में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल - सब्जियों की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब - मिर्च को सब्जियों की रानी कहा जाता है.
सवाल - रेबीज़ किस जानवर के काटने से फैलता है?
जवाब - रेबीज़ कुत्ते के काटने से फैलता है.
सवाल - वह कौन सा पौधा है जो मांस खाता है?
जवाब - नेपेंथेस एटनबरोई का पौधा मांस खाता है.
सवाल - लाल रंग की झील भारत के किस राज्य में है?
जवाब - भारत के महाराष्ट्र राज्य में लाल रंग की झील है.
सवाल - कौन सा जानवर है जिसकी चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है?
जवाब - आर्माडिलो की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है.
सवाल - दुनिया के किस देश में काले रंग के हंस होते हैं?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया में काले रंग के हंस पाए जाते हैं.
सवाल - कच्चा आम कौन सी बीमारी में फायदा करता है?
जवाब - कच्चा आम खाने से ब्लड प्रेशर कम होता है.
सवाल - ऐसा कौन सा जीव है जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब - हंस दूध से पानी को अलग कर सकता है.
First Updated : Thursday, 20 July 2023