IIT Bombay में इस साल कम छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट, 22 स्टूडेंट्स को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

IIT Bombay Placement 2024: भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (III) बॉम्बे का प्लेसमें सत्र संपन्न हो गया है. इस साल औसत पैकेज में पिछले साल की तुलना में वृद्धि तो हुई है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी सामने आई हैं. पिछले साल के 1,516 छात्रों की तुलना में इस साल केवल 1,475 छात्रों को ही प्लेसमेंट मिला है. हालांकि, आईआईटी बॉम्बे प्लेसमेंट 2024 में औसत वेतन पैकेज में 7.7% की वृद्धि देखी गई, जो 23.50 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गई.

calender

IIT Bombay Placement 2024: देश में कई आईआईटी संस्थान हैं. जिसमें लाखों बच्चें पढ़ते हैं. आईआईटी देश के टॉप प्लेसमेंट वाले संस्थानों में से एक है. इस बीच आईआईटी बॉम्बे ने वार्षिक प्लेसमेंट रिपोर्ट साझा की जो जुलाई 2023 में शुरू हुई और 7 जुलाई 2024 को पूरी होगी. संस्थान की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भर्ती होने वाले छात्रों की संख्या में पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में गिरावट देखी गई. संस्थान के अनुसार, 2022-2023 में कुल 1516 छात्रों को नौकरी मिली और इस साल 1475 छात्रों को नौकरी मिली.

आईआईटी बॉम्बे ने रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश छात्रों ने फायदेमंद रोजगार के अवसर तलाश लिए हैं. कुछ छात्र उच्च शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं, जबकि उन्हें नौकरी की पेशकश की जा रही है. लगभग सभी प्रतिभागी कंपनियों ने उनकी नौकरी की पेशकश को स्वीकार किया है. आईआईटी बॉम्बे प्लेसमेंट में 22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से अधिक का पैकेज स्वीकार किया है. इसके अलावा 78 स्टूडेंट्स ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव स्वीकार किये हैं, ये नौकरियां जापान, ताइवान, यूरोप, यूएई, सिंगापुर, अमेरिका, नीदरलैंड और हांगकांग देशों ने ऑफर की थीं.

कम छात्रों का ही हुआ प्लेसमेंट

प्लेसमेंट सत्र के लिए कुल 2414 छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1979 छात्रों ने भाग लिया. छात्रों को नौकरी देने वाली 364 कंपनियों में से कुल 1475 नौकरी के प्रस्ताव स्वीकार किए गए. आईआईटी बॉम्बे ने बताया कि संस्थान में प्लेसमेंट सत्र के दौरान कोर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, अनुसंधान और विकास, परामर्श, वित्त, बैंकिंग, आईटी और टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों से भागीदारी देखी गई.

बी.टेक. के छात्रों को मिला अधिक पैकेज

संस्थान द्वारा शेयर  किए गए आंकड़ों के अनुसार, बी.टेक. के छात्रों को अन्य कार्यक्रमों की तुलना में अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले. प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत बी.टेक. के 738 छात्रों में से 531 को नौकरी मिल गई.  बी.टेक. की 192 महिला छात्रों में से 152 को नौकरी मिल गई. इसी तरह, दोहरी डिग्री  से 124 पुरुष और 28 महिला छात्रों को नौकरी मिली, एम.टेक. कार्यक्रम से 355 पुरुष और 60 महिला छात्रों को नौकरी मिली.

पिछले 7 सालों में आईआईटी बॉम्बे से कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से छात्रों की भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या पर नजर डालें तो संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. 2016-2017 में 294 कंपनियों से, नवीनतम प्लेसमेंट सत्र 2023-2024 में 364 कंपनियों ने संस्थान से छात्रों की भर्ती की है.

First Updated : Tuesday, 03 September 2024