G.K Questions: भारत का संविधान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, जो परीक्षाओं के लिए आपकी तैयारी को बनाएंगे ओर भी बेहतर

संविधान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो कई प्रतियोगिक परीक्षाओं में आते हैं जैसे - UP Police, UPSC, SSC etc.

calender

हमारे इस पोस्ट में आज हम आपको संविधान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हल सहित लेकर आएं हैं। जो आपकी तैयारी को ओर भी मजबूत कर देगा। संविधान से जुड़े ऐसे कई प्रश्न हैं जो आपके प्रतियोगिक परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। यह प्रश्न आपके ज्ञान की वृद्धि करेंगे और कुछ प्रश्न आपको अच्छे से रिमाइंड भी करा देंगे। 

1  संविधान सभा की पहली बैठक (First meeting of the Constituent Assembly) कब हुई थी?
उत्तर - 9 दिसंबर 1946 में 

2 संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष (Pro-tem Speaker of the Constituent Assembly) के रूप में किसको नियुक्त किया गया था?
उत्तर - डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा 

3 प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर - डॉ. भीमराव अंबेडकर 

4 संविधान सभा की अंतिम बैठक (last meeting of the Constituent Assembly) कब पारित की गयी?
उत्तर - 26 नवंबर 1949 में

5 भारतीय संविधान किस दिन पूरी तरह से लागू (On which day Indian constitution came into full force)  किया गया ?
उत्तर - 26 जावरी 1950 में 

6 भारत कब गणतंत्र बना था?
उत्तर - 26 जनवरी 1950 

7 भारत के संविधान के किस हिस्से को उसकी आत्मा कही गयी (part called his soul)?
उत्तर - प्रस्तावना 

8 संविधान सभा ने भारत के राष्ट्रीगान (national anthem of india)को कब स्वीकृति मिली?
उत्तर - 26 जनवरी 1950 

9 कौन - से अनुच्छेद में 6 से 14 साल के बच्चों को शिक्षा का अधिकार (Right to Education)मुल रूप से माना गया?
उत्तर - अनुच्छेद - 21 A 

10 राष्ट्रीपति के कार्यकाल की कितनी अवधि है?
उत्तर - 5 वर्ष 

11 प्रस्तावना में भारत शब्द का कितनी बार उल्लेख किया गया है?
उत्तर - 2 बार 

12 संविधान के पिता (father of constitution)या जनक कौन हैं?
उत्तर - डॉ. भीमराव अंबेडकर 

13  कौन - से अनुच्छेद के तहत 14 साल से कम उम्र के बच्चे कारखानों में कार्य नहीं कर सकते? 
उत्तर अनुच्छेद - 24 

14 कौन - अपने पद की शपत नहीं लेता?
उत्तर - लोकसभा अध्यक्ष (speaker)

15 संविधान के अनुसार विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या (Maximum number of members of the assembly) कितनी होती है?
उत्तर - 500 


  First Updated : Friday, 21 April 2023