Trending Quiz: किसी भी अच्छी नौकरीको पाने के लिए जनरल नॉलेज का होना बहुत ज़रुरी होता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल बताएंगे जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकते है. जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
.अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने किस बैंक के साथ कॉलोब्रेट किया है?
.अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने 'कैनरा बैंक' के साथ कॉलोब्रेट किया है.
.500 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर कौन बन गए हैं?
.500 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर विराट कोहली बन गए हैं.
.जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक कौन हैं?
.सतपाल भानु को जीवन बीमा निगम का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है.
.सबसे ज्यादा चावल किस देश में खाया जाता है?
.सबसे ज्यादा चावल चीन में खाया जाता है.
.किस जीव की तादाद दुनिया में सबसे ज्यादा है?
.मछली की तादाद दुनिया में सबसे ज्यादा है.
.बाइक किस देश में सबसे पहले बनी थी?
.बाइक का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.
.पनीर के साथ क्या खाना खतरनाक होता है?
.पनीर के साथ घी खाना खतरनाक माना जाता है.
.फलों का राजा किसे कहा जाता है?
.आम को फलों का राजा कहा जाता है.
.किस मंत्रालय ने GeM पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए 'बेस्ट इंगेजमेंट' पुरस्कार जीता है?
.कोयला मंत्रालय ने GeM पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए 'बेस्ट इंगेजमेंट' पुरस्कार जीता है.
.भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार कितना है?
.भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 600 बिलियन डॉलर का है.
First Updated : Monday, 24 July 2023